आईसेक्ट द्वारा शिक्षा, कौशल और उद्यमिता पर पूर्वोत्तर सम्मेलन का आयोजन 18 नवंबर को

0
29

भोपाल : 15 नवंबर/ भारत में कौशल विकास और शैक्षिक सशक्तिकरण पर केंद्रित एक प्रमुख सामाजिक उद्यम आईसेक्ट द्वारा 18 नवंबर, 2024 को होटल काम्परूपा, गुवाहाटी में पूर्वोत्तर राज्यों पर केंद्रित सम्मेलन का आयोजन किया है। यह सम्मेलन कौशल विकास, शिक्षा और उद्यमिता पर केंद्रित है जिसमें सामाजिक उद्यमी, नीति निर्माता, इंडस्ट्री लीडर्स, शिक्षकों, प्रशिक्षकों द्वारा क्षेत्र की शैक्षिक और आर्थिक चुनौतियों पर बात की जाएगी। और यह सम्मेलन पूर्वोत्तर भारत में विकास, रोजगार और सतत विकास के अवसरों को बढ़ाने के लिए अभिनव समाधानों की खोज करेगा।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि असम के पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग, स्किल, एंप्लॉयमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप एंड टूरिज्म विभाग के मंत्री श्री जयंत मल्ला बरुआ उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथियों में असम के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी श्री बी. कल्याण चक्रवर्ती, एआईडीसी के एमडी श्री मानवेंद्र प्रताप सिंह, एएसडीएम के मिशन डायरेक्टर श्री हनीफ नूरानी, एसबीआई के डीजीएम श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह, यूएनडीपी (नॉर्थ ईस्ट इंडिया) रीजनल हैड श्री जॉन बोरगोयरी और आईसेक्ट समूह के चेयरमैन और रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा आईसेक्ट समूह के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर अभिषेक पंडित, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. विजय सिंह, आईसेक्ट – एफआई के डायरेक्टर अनुराग गुप्ता, आरएनटीयू में आईटीडीपीआर के डायरेक्टर प्रो. अमिताभ सक्सेना, डॉ. सीवी रमन यूनिवर्सिटी बिहार के रजिस्ट्रार डॉ. ब्रिजेश सिंह, डॉ. सीवी रमन यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ में डायरेक्टर (एडमिशन) देवेंद्र यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम में इस दौरान एक्सपर्ट स्पीकर्स का वक्तव्य होगा जिसमें पहला सत्र फ्यूचर ऑफ स्किल्स एंड इंडस्ट्री रेडीनेस पर केंद्रित होगा। इसमें आरडीएसडीई के डायरेक्टर बी.के सिंघा, एएसयू में ओएसडी मौसमी सेन, एआईएसपीए नई दिल्ली में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर इटेलुंगबे डेनियन, एनएसक्यूएफ की स्टेट वोकेशनल एजुकेशन कॉर्डिनेटर शारिका रानी अपने विचार साझा करेंगे। इसके अलावा आईसेक्ट प्रोजेक्ट्स में जनरल मैनेजर अभिषेक गुप्ता स्किल डेवलपमेंट और लिवलिहुड सेक्टर में उद्यमियों के लिए संभावनाओं पर बात करेंगे।

दूसरे सत्र का विषय “एंपावरमेंट थ्रू फाइनेंशियल इंक्लूजन एंड सर्विसेज” होगा जिसमें एसबीआई के डीजीएम नरेंद्र प्रताप सिंह, बैंक ऑफ इंडिया के जोनल मैनेजर विनय कुमार सिंह अपने विचार साझा करेंगे। वहीं, आईसेक्ट – एफआई के डायरेक्टर अनुराग गुप्ता फाइनेंशियल इंक्लूजन और सर्विस सेक्टर में उद्यमियों के लिए संभावनाओं पर बात करेंगे।

तीसरे सत्र में एनयूएलएम के स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर रकीब अहमद, एसआरडी न्यूट्रिएंट प्रा. लि. के जनरल मैनेजर बॉबी मजूमदार, एथेना इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के एकेडमिक डायरेक्टर लेमटी पॉन्जेन “एनईपी, वर्क इंटीग्रेटेड लर्निंग प्रोग्राम और अप्रेंटिसशिप्स” विषय पर अपने विचार रखेंगे। इसके अलावा स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर अभिषेक पंडित नॉर्थ ईस्ट में उद्योग और अप्रेंटिसशिप से जुड़े कार्यक्रमों की भावी संभावनाओं पर बात करेंगे। वहीं आईसेक्ट लर्न के असि. जनरल मैनेजर प्रभाकर सिन्हा आईसेक्ट लर्न और एनसीएसडीई के जरिए उद्यमियों के लिए भावी संभावनाओं पर बात करेंगे। वहीं अंतिम सत्र में आईसेक्ट के नेशनल नेटवर्क मैनेजर राजेश पंडा आईसेक्ट स्किल एकेडमीज और एजीयू ऑनलाइन प्रोग्राम्स के जरिए उद्यमियों को कौशल और शिक्षा के क्षेत्र में मिलने वाले अवसरों पर बात करेंगे।

कार्यक्रम में आईसेक्ट द्वारा नॉर्थ ईस्ट प्रोफाइल और सीएसआर रिपोर्ट का विमोचन किया जाएगा। साथ ही आईसेक्ट द्वारा प्रशिक्षित प्रतिभागियों को जॉब ऑफर प्रदान किए जाएंगे।

इस अवसर पर आईसेक्ट समूह के चेयरमैन श्री संतोष चौबे ने कहा, “पूर्वोत्तर में हमारा काम समुदायों को सशक्त बनाने और कौशल विकास को बढ़ावा देने की यात्रा है। यहां इसकी सबसे अधिक आवश्यकता भी रही है। ऐसे में यह सम्मेलन न केवल हमारे द्वारा की गई प्रगति का जश्न मनाता है, बल्कि स्थायी शैक्षिक और आर्थिक अवसर बनाने के हमारी निरंतर प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करता है। कार्यक्रम में आईसेक्ट के कार्यों को दर्शाती नॉर्थ ईस्ट प्रोफाइल का भी विमोचन किया जा रहा है जिसके जरिए हमारा उद्देश्य हासिल की गई प्रगति को उजागर करना और पूर्वोत्तर क्षेत्र की अनूठी आकांक्षाओं का सहयोग करने वाली नई पहलों का मार्ग प्रशस्त करना है।