भोपाल : 30 नवंबर/ आईसेक्ट के कॉर्पोरेट एचआर / लर्निंग एवं डेवलपमेंट विभाग ने इन्वेस्ट कैफे के साथ “म्यूचुअल फंड और शेयर” पर विशेष सत्र का आयोजन किया। सत्र का संचालन इन्वेस्ट कैफे के संस्थापक और प्रमुख श्री अन्वेष पांडे ने किया, और प्रतिभागियों और कर्मचारियों से वित्तीय साक्षरता, फंड्स और शेयर के निवेश और नुकसान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई, जिसमें निवेश के विभिन्न विकल्प, जोखिम, और लाभ को समझाने पर ध्यान केंद्रित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों को अपने भविष्य के वित्तीय निवेश निर्णय लेने के लिए शिक्षित और सक्षम करना और सही दिशा में मार्गदर्शन करना है।.
आईसेक्ट के निदेशक श्री सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा, हम अपने कर्मचारियों के लिए इस प्रकार के विशेष सत्र का आयोजन करते रहते हैं जिससे की वित्तीय साक्षरता व्यक्तिगत स्तर पर बड़े और व्यावसायिक विकास को भी बढ़ावा मिले हम अपने कर्मचारियों का कौशल विकास और ज्ञान वृद्धि के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
सत्र के आयोजन की शुरुआत श्रीमती अर्चना जैन, कॉर्पोरेट एचआर/एल एंड डी, ने अपनी टीम के साथ की, जिसमें ऑनलाइन सेवाओं, श्री संतोनु गांगुली और प्रबंधन का सहयोग शामिल था।