नई दिल्ली, 5 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के बुराड़ी स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय में बने पोलिंग बूथ पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजीव झा ने मतदान किया और वहां उपस्थित लोगों से वोटिंग की अपील की। इस दौरान संजीव झा ने चुनाव प्रक्रिया में कुछ सुधार की आवश्यकता जताते हुए कहा कि कुछ कमियां हैं, जिन्हें सुधारने की जरूरत है।
साथ ही, संजीव झा ने नत्थूपुरा स्कूल में बनाए गए पिंक बूथ का भी जिक्र किया, जहां महिला मतदाताओं के लिए मतदान की सुविधा को सरल बनाने की दिशा में चुनाव आयोग ने यह कदम उठाया है।
संजीव झा ने भाजपा प्रत्याशी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पोलिंग बूथ के बाहर डमी ईवीएम मशीन रखी गई है, जिसे कुछ लोग भाजपा के पक्ष में वोट करने के लिए लोगों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने इस घटना को चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन बताया और आयोग से इस मामले में तत्काल संज्ञान लेने की अपील की। आप प्रत्याशी ने कहा कि लोग मतदान के लिए अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि वो अपने मतदान के माध्यम से अच्छी सरकार का चयन करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र में आपका विचार बहुत मायने रखता है। मुझे पूरा भरोसा है कि लोग एक अच्छी सरकार बनाने की दिशा में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।झा ने कहा कि मैं समझता हूं कि दिल्ली की जनता बहुत समझदार है। वह एक ऐसी सरकार का चयन करेगी, जो सभी लोगों के हितों का ध्यान रखेगी।
जब उनसे पूछा गया कि इस बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी को कितनी सीटें मिलेगी, तो वो इस पर उन्होंने कहा कि मैं इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं कर सकता हूं, लेकिन इतना जरूर कहना चाहूंगा कि इस बार वोटिंग परसेंटेज पहले से अच्छा होगा।