आम आदमी पार्टी भ्रष्ट, दिल्ली में भाजपा की जीत तय : एच. राजा

0
5

मदुरै, 3 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एच. राजा ने सोमवार को मदुरै हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कई मुद्दों को लेकर अपनी बातें रखी।

उन्होंने दिल्ली चुनाव को लेकर विश्वास जताया कि भाजपा आगामी चुनाव में जीत हासिल करेगी। एच. राजा ने तमिलनाडु में हिंदू विरोधी भावना पर चिंता जताई और हिंदू मंदिरों पर हमलों में इजाफा होने की बात कही।

द्रविड़ नेताओं की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि ये नेता हिंदू विरोधी विचारधाराओं को बढ़ावा दे रहे हैं। विशेष रूप से उन्होंने विदुथलाई चिरुथैगल काची (वीसीके) के नेता थिरुमावलवन पर सनातन धर्म के खिलाफ बयान देने का आरोप लगाया।

इसके अलावा, पलानी में एक दरगाह को लेकर भी उन्होंने आपत्ति जताई, दावा करते हुए कहा कि यह पहाड़ी मूल रूप से हिंदुओं की थी और दरगाह को वहां से हटा दिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि चेन्नई का सेंट थॉमस चर्च असल में एक हिंदू मंदिर था और ईसाई संस्थाएं वर्षों से हिंदू पूजा स्थलों पर कब्जा कर रही हैं। एच. राजा ने तमिलनाडु सरकार पर भी हिंदू विरोधी होने और अन्य धार्मिक समूहों का पक्ष लेने का आरोप लगाया। उन्होंने मयिलादुथुराई में विवादास्पद बैनर लगाने वालों की गिरफ्तारी की निंदा की और हिंदू कार्यकर्ताओं का समर्थन किया।

केंद्रीय बजट पर टिप्पणी करते हुए, एच. राजा ने द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) की नेता कनिमोझी की आलोचना की और उनकी टिप्पणियों को “मूर्खतापूर्ण” बताया।