आयुष्‍मान योजना के लाभार्थ‍ियों ने कहा, पीएम मोदी हैं गरीबों के मसीहा, फ्री में हो रहा इलाज

0
4

लखनऊ, 21 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान योजना की शुरुआत की। इस योजना का लाखों लोग लाभ उठा रहे हैं और अस्पतालों में फ्री में इलाज करा रहे हैं। इस योजना के बारे में आयुष्मान योजना के लाभार्थियों ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए अच्छी योजना चलाई है। वे गरीबों के मसीहा हैं। योजना के लाभार्थियों ने आईएएनएस से बातचीत की और इस योजना से हुए लाभ के बारे में बताया।

बिहार के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी की नाक की हड्डी बढ़ गई थी। डॉक्टरों ने कहा था कि ऑपरेशन करना होगा। बाहर इलाज कराने पर 60 से 70 हजार रुपये लग जाते। लेकिन आयुष्‍मान योजना के तहत मेरी पत्नी का इलाज फ्री में हो गया। अस्पताल में भी व्यवस्था बहुत अच्छी थी। हमें किसी भी तरह से कोई दिक्कत नहीं हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए बहुत अच्छी योजना की शुरू की है। अब इसमें 70 साल से ऊपर के लोग भी शामिल किए जाएंगे।

कुशीनगर के परवेज आलम ने बताया कि पैर में फ्रैक्चर हो गया था। डॉक्टरों ने ऑपरेशन कराने के लिए कहा है। आयुष्मान योजना के तहत ऑपरेशन होना है। इस योजना के तहत फ्री में ऑपरेशन होगा।

अगर, बाहर ऑपरेशन कराने जाएं, तो 70 से 80 हजार रुपये लग जाएंगे। अभी इलाज मुफ्त में हो रहा और पैसा बच गया है। उन्होंने कहा, आयुष्मान योजना के तहत इलाज भी अच्छा हो रहा है, अस्‍पतालों में व्यवस्था भी अच्छी मिल रही है।

यह योजना बहुत अच्छी है। सरकार को इस तरह की योजना और भी लानी चाहिए। पहले की सरकारों ने हमारे बारे में नहीं सोचा है। मोदी सरकार ने गरीबों पर ध्यान दिया है। आयुष्‍मान कार्ड बनवाकर लोगों का फ्री में इलाज करा रहे हैं।

हरदोई के कन्हैया गुप्ता ने कहा कि इलाज के लिए निजी अस्पताल गए, तो वहां खर्च के रूप में 50 हजार रुपया बताया गया था। सरकारी अस्पताल में 25 हजार, लेकिन, जब आयुष्मान योजना के तहत कार्ड दिखाया, तो इलाज फ्री में हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी योजनाएं अच्छी हैं, हमने सभी का लाभ उठाया है। ऑपरेशन हुआ है और हमसे कोई पैसा नहीं लिया गया।