भोपाल : 18 नवंबर/ रबींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के एनसीसी द्वारा 10 से 16 नवंबर 2025 तक आयोजित सात दिवसीय मिलिट्री एवं एडवेंचर ट्रेनिंग कैंप का समापन केरवा डैम में सफलतापूर्वक किया गया। इस विशेष कैंप में कुल 55 कैडेट्स एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और शारीरिक क्षमता, सैन्य अनुशासन तथा साहसिक गतिविधियों से भरपूर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
सात दिनों की इस कठोर प्रशिक्षण श्रृंखला में प्रतिभागियों को फिजिकल फिटनेस, बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, परेड प्रशिक्षण, वेपन ट्रेनिंग तथा ग्रुप टास्क जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। कैंप के अंतिम चरण में आयोजित एडवेंचर ट्रेनिंग ने छात्रों में उत्साह एवं जोश को और अधिक बढ़ाया, जिसमें प्रतिभागियों ने ट्रेकिंग, क्लाइम्बिंग, रैपलिंग, मंकी क्रॉलिंग और आर्चरी जैसी रोमांचक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
यह संपूर्ण प्रशिक्षण आरएनटीयू के एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट मनोज सिंह मनराल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिन्होंने प्रतिभागियों को सैनिक जीवन की मूलभूत समझ और टीमवर्क का महत्व समझाया। कठोर अनुशासन और कठिन अभ्यास के बावजूद छात्रों ने पूरे जोश और समर्पण के साथ सभी गतिविधियों को पूरा किया।
कार्यक्रम के सफल समापन पर प्रो चांसलर अदिति वत्स, वाइस चांसलर प्रो. रवी प्रकाश दुबे, प्रति-कुलपति डॉ. संजीव गुप्ता एवं रजिस्ट्रार डॉ. संगीता जौहरी ने सभी प्रतिभागियों की हौसला-अफ़ज़ाई की तथा उनके अदम्य उत्साह, अनुशासन और दृढ़ निश्चय की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्रों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और देशभक्ति की भावना को मजबूत करते हैं।
10 से 16 नवंबर तक चले इस मिलिट्री एवं एडवेंचर ट्रेनिंग कैंप ने छात्रों को न केवल शारीरिक रूप से सशक्त बनाया, बल्कि उनमें राष्ट्रीय चेतना और टीम स्पिरिट का भी संचार किया। आरएनटीयू एनसीसी का यह प्रयास विश्वविद्यालय में सैन्य प्रशिक्षण के महत्व को और अधिक सुदृढ़ करता है।


