भोपाल : 15 नवंबर/ रबींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के फेंसिंग के खिलाड़ियों ने यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वेस्ट जोन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। विश्वविद्यालय की फेंसिंग ईपी महिला टीम ने यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, गुरु काशी यूनिवर्सिटी पंजाब और चंडीगढ़ युनिवर्सिटी मोहाली को हरा कर कांस्य पदक हासिल किया तथा साथ ही खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए भी क्वालीफाई किया। वही पुरूष ईपी टीम ने टॉप 5 में स्थान हासिल कर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जगह पक्की की। टीम के मैनेजर मनोज सिंह मंडल के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
खिलाड़ियों की इस जीत पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संतोष चौबे, एसजीएसयू के कुलाधिपति डॉ सिद्धार्थ चतुर्वेदी, प्रो-चांसलर डॉ अदिती चतुर्वेदी वत्स, कुलसचिव डॉ विजय सिंह और रायसेन जिले के जिला खेल अधिकारी श्री जलज चतुर्वेदी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दीं।