भोपाल : 4 अक्टूबर/ रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप सेल एवं ई-सेल स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में “Build Dribble by Dribble” बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में टीम स्पिरिट, समावेशिता एवं खेल भावना को बढ़ावा देना था।
इस टूर्नामेंट में आरएनटीयू से दी गोल स्टीलर्स टीम, एयर बालर टीम, टीम मैनेजमेंट, जनरेशन ऑफ़ मिरेकल टीम, युवाज टीम, दी रिबाउंड एफसी टीम और एसजीएसयू से हूप हैवाक टीम ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
यह टूर्नामेंट नाकआउट खेला गया। पहला सेमीफाइनल में टीम मैनेजमेंट और दी रिबाउंड एफसी के मध्य खेला गया। वही दूसरा सेमीफाइनल हूप हैवाक और जेनरेशन आफ मिरेकल के मध्य खेला गया। फाइनल मुकाबला एसजीएसयू की हूप हैवाक और आरएनटीयू की जेनरेशन आफ मिरेकल (कृषि संकाय) के मध्य खेला गया। जनरेशन ऑफ़ मिरेकल ने यह मुकाबला 24-8 के बड़े अंतराल से जीत कर ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया।
टूर्नामेंट के समापन अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ संगीता जौहरी, एआईसी-आरएनटीयू के सीईओ डॉ रोनाल्ड फर्नांडिस, टूर्नामेंट की समन्वयक सुश्री कृति जैन, परमजीत और श्रेया ने विजेता, फर्स्ट रनरअप और सेकंड रनरअप को ट्रॉफी प्रदान किया।

