ईस्ट बंगाल एफसी को ड्रा पर रोककर हैदराबाद एफसी ने तोड़ा हार का सिलसिला

0
6

हैदराबाद, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 में हैदराबाद एफसी ने पांच मैचों से चला आ रहा लगातार हार का सिलसिला तोड़ दिया, जब मेजबान टीम ने शनिवार को अपने घरेलू मैदान जीएमसी बालयोगी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ईस्ट बंगाल एफसी को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया।

ईस्ट बंगाल के लिए गोल मिडफील्डर जीक्सन सिंह ने 64वें मिनट में किया जबकि हैदराबाद की तरफ से लेफ्ट-बैक मनोज मोहम्मद ने 90वें मिनट में बराबरी का गोल किया। बिसाऊ-गिनी के स्ट्राइकर एडमिल्सन कोरेया को बराबरी के गोल में सहायता प्रदान करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

आज रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड द्वारा बढ़त गंवाकर ड्रा खेलने से स्पेनिश हेड कोच ऑस्कर ब्रुज़ोन निश्चित रूप से निराश होंगे। ईस्ट बंगाल एफसी 13 मैचों में चार जीत, दो ड्रा और सात हार से 14 अंक लेकर तालिका में 11वें स्थान पर कायम है। वहीं, अपनी टीम की लगातार हार का सिलसिला टूटने से हैदराबाद एफसी के अंतरिम मुख्य कोच शमील चेम्बकथ जरूर राहत महसूस कर रहे होंगे। हैदराबाद एफसी 13 मैचों में दो जीत, दो ड्रा और नौ हार से आठ अंक लेकर तालिका में 12वें स्थान पर बनी हुई है।

मैच का पहला गोल 64वें मिनट में आया, जब मिडफील्डर जीक्सन सिंह ने ईस्ट बंगाल एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। टीम के कप्तान व ब्राजीली स्ट्राइकर क्लीटन सिल्वा ने बॉक्स के बाहर मिली फ्री-किक पर करारा शॉट लगाया, जिस पर गेंद क्रॉस बार से टकराई और रिबाउंड पर छह गज के खतरनाक इलाके में मौजूद जीक्सन ने हैडर से गेंद को गोल जाल में उलझा दिया जबकि गोलकीपर अर्शदीप सिंह और राइट-बैक अब्दुल रबीह के बचाव के प्रयास बेकार गए।

90वें मिनट में लेफ्ट-बैक मनोज मोहम्मद ने गोल करके हैदराबाद एफसी को 1-1 की बराबरी दिला दी। बिसाऊ-गिनी के स्ट्राइकर एडमिल्सन कोरेया ने बॉक्स के बाहर से थ्रू-पास डाला, जहां पीछे से दौड़ कर बॉक्स के अंदर आए मनोज ने बाएं पैर से करारा शॉट लगाकर गेंद को बॉटम राइट कॉर्नर के अंदर पहुंचा दिया जबकि गोलकीपर प्रभसुखन गिल को बचाव का कोई मौका नहीं मिला।

इस सीजन का सबसे कम (चार शॉट) शॉट वाला यह पहला हाफ बेहद नीरस रहा, जो गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ, क्योंकि दोनों ही टीमें बहुत ज्यादा डिफेंसिव खेलती नजर आईं और गतिरोध तोड़कर बढ़त बनाने की भूख नहीं दिखाई दी। लिहाजा, हाफ टाइम ब्रेक पर स्कोर 0-0 था। गेंद पर ज्यादा नियंत्रण हैदराबाद एफसी का 58 फीसदी रहा। लेकिन मेजबान टीम केवल तीन प्रयास कर पाई, जो कि दिशाहीन थे। लिहाजा, गोल नहीं आया।

वहीं, गेंद पर 42 फीसदी कब्जा रखने वाली ईस्ट बंगाल एफसी की तरफ से किया गया एकमात्र प्रयास भी टारगेट पर नहीं था और गोल नहीं आया। लिहाजा, दोनों टीमों के बेहद रक्षात्मक खेलने के कारण दोनों गोलकीपरों अर्शदीप सिंह (हैदराबाद एफसी) और प्रभसुखन गिल (ईस्ट बंगाल एफसी) को टेस्ट नहीं किया जा सका।

यह आईएसएल में इन दोनों टीमों के बीच नौवां मुकाबला था और तीसरा ड्रा खेला गया। हैदराबाद एफसी ने चार मैच जीते हैं जबकि ईस्ट बंगाल एफसी ने दो बार जीत हासिल की है।