उतरकाशी-लम्बगांव मोटर मार्ग पर अयार खाल के पास पहाड़ से गिरे चट्टान, यातायात ठप

0
14

उत्तरकाशी, 27 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तराखंड में इस बार मानसून कहर बन कर बरस रहा है। पूरे प्रदेश में भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश से एक बार फिर उत्तरकाशी-लम्बगांव मोटर मार्ग पर पहाड़ से मलबा आ कर गिर गया है। जिससे यहां सड़क बाधित हो गई है।

जेसीबी मशीन की मदद से सड़क से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है।

उत्तरकाशी-लम्बगांव मोटर मार्ग पर दिखोली बैंड के ऊपर अयार खाल के पास पहाड़ से चट्टान आने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है। जिससे सड़क यातायात बाधित हो गया है।

पहाड़ से चट्टान आने के कारण छोटे बड़े चार पहिया वाहन के लिए शनिवार को यह रास्ता सुरक्षा को देखते हुए बंद रहेगा। इस मार्ग पर शनिवार को सिर्फ दो पहिया वाहन से ही आवागमन हो पाएगा।

मार्ग को सुचारू करने का कार्य प्रगति पर है। जेसीबी की मदद से सड़क से चट्टान हटाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन लगातार हो रही भारी बारिश के कारण काम में दिक्कत आ रही है।

उत्तरकाशी डीएम मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तरकाशी-लम्बगांव मोटर मार्ग दिखोली बैंड के ऊपर अयार खाल के पास पहाड़ से चट्टान आने के कारण अवरुद्ध हो गया है। जिससे सड़क बाधित हो गई है। पहाड़ से चट्टान आने के कारण जो छोटे बड़े चार पहिया वाहन हैं, उनके लिए शनिवार को यह रास्ता सुरक्षा को देखते हुए बंद रहेगा। सिर्फ दो पहिया वाहन से ही आवागमन हो पाएगा। मार्ग को सुचारू करने का कार्य प्रगति पर है।

बता दें कि पहाड़ से लेकर मैदान तक उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। कई पहाड़ी जिलों में मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, टिहरी इन सभी जिलों में भारी बारिश हो रही है। इतना ही नहीं, राज्य की सभी नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। आलम ये है कि सभी नदियां अपने रौद्र रूप में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। वहीं भारी बारिश से लगातार पहाड़ भी टूट कर गिर रहे हैं।