गुरुग्राम, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। हरियाणा के गुरुग्राम में शुक्रवार को उद्योगपतियों के एक समूह ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ मुलाकात कर बजट से पहले दिए गए सुझावों को बजट में शामिल करने के लिए सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए बैठक की जानकारी दी। उन्होंने बताया, “उद्योगपतियों से जो सुझाव मिले थे, उन्हें बजट में शामिल किया गया था। और जैसा कि मैंने पहले भी कहा था कि आज भी इस क्षेत्र के हित में जो भी सकारात्मक सुझाव आएंगे, उनका स्वागत किया जाएगा, क्योंकि असली सवाल यह है कि कैसे अधिक से अधिक निवेशकों को आकर्षित किया जाए, कैसे उद्योग को और आगे बढ़ाया जाए। इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता सड़क बुनियादी ढांचे की है। सड़कों के साथ-साथ रेलवे कनेक्टिविटी भी जरूरी है और हवाई संपर्क भी बहुत जरूरी है।”
उन्होंने कहा, “फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां भी हरियाणा में अपना वेयरहाउस स्थापित कर रही हैं। सरकार की नीति है कि यहां एमएसएमई को बढ़ावा दिया जाए और उद्योगों को मजबूत किया जाए। इस बार सरकार ने पिछले वर्ष की तुलना में 129 प्रतिशत से अधिक का बजट पेश किया है, जो प्रदेश के सभी लोगों के हित में है।”
मुख्यमंत्री सैनी ने विपक्षी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि रॉबर्ट वाड्रा मामले में राजनीतिक षड्यंत्र का कांग्रेस का आरोप गलत है। उन्होंने कहा, “ऐसा कौन सा सिस्टम है कि एक रुपया लगाओ और करोड़ों रुपए बना लो। केजरीवाल भी राजनीतिक षड्यंत्र वाली बात कह रहे थे। लेकिन, ईडी तो अपना काम कर रहा है और जब उनके पास तथ्य आएंगे, तभी वे अपनी बात को रखेंगे। कांग्रेस को विरोध-प्रदर्शन करने की बजाय वाड्रा से कहना चाहिए कि वह सारी स्थिति को सभी लोगों के सामने रखें कि यह सब कैसे हुआ।”
सीएम ने बताया कि राज्य में 10 नए आईएमटी स्थापित करने की सरकार की योजना है। हर औद्योगिक क्षेत्र में इन्क्यूबेशन सेंटर बनाए जाएंगे और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए हरियाणा सरकार पहल कर रही है।