एकनाथ शिंदे ने पीएम मोदी और जेपी नड्डा से की मुलाकात

0
5

नई दिल्ली, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को अपने बेटे श्रीकांत शिंदे और बहु के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान एकनाथ शिंदे ने प्रधानमंत्री को सम्मान में फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और शॉल भी ओढ़ाया। जिसे प्रधानमंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया।

इससे पहले एकनाथ शिंदे ने 22 जुलाई को अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।

इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह में एकनाथ शिंदे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुखातिब हुए थे। तब प्रधानमंत्री ने उन्हें डिप्टी सीएम बनने की बधाई भी दी थी। जिसके बाद उन्होंने हाथ जोड़कर सिर झुकाते हुए प्रधानमंत्री के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया था। उनके इस मुद्रा को देख मंच पर मौजूद राज्यपाल और देवेंद्र फडणवीस मुस्कुरा दिए थे।

इस मुलाकात से पहले शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा था। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि भले ही एकनाथ शिंदे शिवसेना के प्रमुख नेता होने का दावा करते हो, लेकिन इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि उनके हैंडलर दिल्ली में बैठे हुए हैं, जिनके इशारे पर वो काम करते हैं।