नई दिल्ली, 11 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद मंगलवार को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद की बैठक हुई, जिसमें भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इस बैठक में सांसद प्रवेश वर्मा भी शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की।
सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि यह बैठक बहुत ही सार्थक रही, जिसमें कई मुद्दों को रखा गया। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान हमने देखा कि यहां 34 झुग्गियों के क्लस्टर हैं। लेकिन, इसमें पीने के लिए महज पांच नलके हैं। यह अब खुशी की बात है कि आने वाले छह से सात महीने में पानी के नौ कनेक्शन लगेंगे। इससे 47 हजार लोग लाभान्वित होंगे। उनके घरों में नल से जल आएगा। जहां पहले एक हजार लोगों में छह पानी के नलके होते थे, अब छह से आठ महीने में हर घर में नल होगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा रिन्यूएबल एनर्जी पर ध्यान देते हैं, तो अब हम लोग भी कुछ महीनों में यहां पर रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ाने की दिशा में अपना ध्यान केंद्रित करेंगे। इसके लिए कमेटी का भी गठन किया जा चुका है। इस दिशा में पूरी रूपरेखा निर्धारित की जा चुकी है, जिसके तहत सभी काम किया जाएगा। इसके अलावा, एनडीएमसी मौजूदा समय में जो बिजली खरीदती है, वो ऊंचे दरों में खरीदती है, अब हमने सस्ते दामों पर बिजली खरीदने पर विचार किया है, ताकि लोगों पर से आर्थिक बोझ कम हो सके।
उन्होंने आगे कहा कि हमने ‘समर एक्शन प्लान’ पर भी काम किया है, ताकि एनडीएमसी के इलाके में जलभराव की समस्या पैदा न हो। हम सभी ने देखा था कि किस तरह से पिछली बार जोरबाग जैसे इलाके में जलभराव की समस्या देखने को मिली थी। इसके बाद हम सभी ने उसे साफ करने की दिशा में कदम बढ़ाए थे। इस संबंध में हमने अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया है कि हम किसी भी प्रकार की समस्या को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। हम नहीं चाहते हैं कि दिल्लीवालों को कोई दिक्कत हो।
उन्होंने अतिक्रमण को लेकर कहा कि हम आने वाले दिनों में इसके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे। हमने देखा है कि कई इलाकों में सड़कें तो चौड़ी होती हैं, इसके बावजूद जाम की समस्या देखने को मिलती है, जिसे देखते हुए हमने अब सख्त रुख अख्तियार करने का फैसला किया है, ताकि लोगों को अच्छी साफ-सुथरी सड़कें मिल सकें, ताकि हमारी महिलाओं को सुरक्षित माहौल मिल सके। इसके अलावा, हम एनडीएमसी के सभी इलाकों को सीसीटीवी कैमरे से लैस करेंगे, ताकि सभी को सुरक्षित माहौल मिल सके।