गोरखपुर, 21 नवंबर (आईएएनएस)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक गुरुवार को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के ग्राउंड में एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के निमित्त बसाए गए अहिल्याबाई होलकर नगर में शुरू हुई।
22 से 24 नवंबर को गोरखपुर में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय अधिवेशन के पूर्व यह एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक आयोजित हो रही है। बैठक का शुभारंभ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राजशरण शाही, राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल तथा राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान की उपस्थिति में हुआ। यह जानकारी परिषद के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने दी।
उन्होंने बताया कि इस बैठक में विद्यार्थी परिषद की संगठनात्मक संरचना के अनुसार 44 प्रांतों तथा नेपाल के प्राज्ञिक विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। अभाविप द्वारा महेश्वर से पुण्यश्लोका अहिल्याबाई होलकर के त्रिशताब्दी वर्ष पर निकाली गई मानवंदना यात्रा प्रयागराज, अयोध्या से होते हुए अधिवेशन स्थल पर आज पहुंचेगी। यात्रा के माध्यम से लोकमाता द्वारा भारतीय सांस्कृतिक विशिष्टता के पुनरुत्थान हेतु किए गए प्रयासों को जनसामान्य तक पहुंचाया जाएगा।
इस एक दिवसीय केंद्रीय कार्यसमिति बैठक में शिक्षा, समाज से जुड़े विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। साथ ही अभाविप के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रस्तुत किए जाने वाले कुल पांच प्रस्तावों पर विमर्श हुआ। शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता व शुल्क वृद्धि, मिलावटी खाद्य पदार्थों की समस्या, अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का बढ़ता प्रभाव, मणिपुर हिंसा जैसे विषयों समेत कुल पांच प्रस्तावों पर बैठक में संवाद हुआ। ये पांच प्रस्ताव 22-24 नवंबर के मध्य राष्ट्रीय अधिवेशन में पारित किए जाएंगे।
–आईएएनएस
विकेटी/सीबीटी