ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वेस्ट जोन हॉकी टूर्नामेंट महिला वर्ग में दावेदारी पेश करने एसजीएसयू की टीम रवाना हुई

0
63

भोपाल : 7 नवंबर/ ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वेस्ट जोन हॉकी टूर्नामेंट महिला वर्ग में स्कोप ग्लोबल स्किल्स विश्वविद्यालय की टीम खिताबी मुकाबले के लिए रवाना हो गई है। यह टूर्नामेंट सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी जयपुर, राजस्थान में दिनांक 8 नवंबर से 12 नवंबर तक आयोजित हो रहा है। टूर्नामेंट में विश्वविद्यालय से बतौर मैनेजर रंजीत और कोच श्री अविनाश राजपूत की अगुवाई में टीम खिताबी मुकाबले में दावेदारी पेश करेगी।

इससे पूर्व खिलाड़ियों के चयन और बेहतर तालमेल हेतु 15 दिवसीय कैंप लगाया गया था। जहां पर खिलाड़ियों ने कड़ा अभ्यास किया। इसके पश्चात टीम की घोषणा की गई। टीम में तनु बिसेन बीपीईएस, दिशा बघेल बीपीईएस, चंचल वर्मा एमए, पूजा नागले बीपीईएस, कनक यादव बीपीईएस, हनी चावला बीपीईएस, शिखा एमए, सुहानी नोरिया बीपीईएस, उषा कुमारी एमए, नेहा साउता बीपीईएस, निंगोंबम रोजी देवी बीपीईएस, अपूर्वा राणा बीपीईएस, नेहा बीपीईएस, संध्या मेहरा एमपीईएस, ईशा चौरसिया बीपीईएस, निधि पचलानिया बीपीईएस, मानसी लस्करी बीपीईएस और वंशिता बीपीईएस का चयन किया गया।

टूर्नामेंट में चयनित खिलाड़ियों को एसजीएसयू के कुलाधिपति डॉ सिद्धार्थ चतुर्वेदी, कुलसचिव डॉ सितेश सिन्हा और रायसेन जिले के जिला खेल अधिकारी श्री जलज चतुर्वेदी ने बधाई व शुभकामनाएं दीं।