हरदोई, 11 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शनिवार को रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन छत अचानक गिर गई। इस हादसे पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने बयान दिया है।
रजनी तिवारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि कन्नौज में रेलवे की बिल्डिंग बन रही थी। उस पर लेंटर पड़ रहा था, लेकिन वो अचानक गिर गया। इस हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं। कुछ लोगों को गंभीर और कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं। उन्होंने आगे बताया कि घायलों में से चार लोग मेडिकल कॉलेज और 20 जिला अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हादसे की जांच सुनिश्चित होगी। हालांकि, अभी लोगों को बचाने का काम चल रहा है, कहीं ऐसा तो नहीं मलबे में कोई दवा हो। हादसे की जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि यूपी सरकार के मंत्री असीम अरुण ने भी कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुई घटना दुख जताया। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुई घटना बहुत ही दु:खद है। सूचना मिलते ही मैं मौके पर पहुंचा, जहां पुलिस और प्रशासन की टीम पहले से मौजूद मिली, और राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है। घायलों को अस्पताल ले जाया रहा है। राहत एवं बचाव कार्य समाप्त होने के बाद इस प्रकरण की गहनता से जांच करने के आदेश दिए हैं। जांच में दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर एक नई इमारत का निर्माण किया जा रहा था। पिलर पर छत का लेंटर डाला जा रहा था, तभी अचानक ये हादसा हो गया। छत गिरने से मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों और प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया था। कई मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है।