नई दिल्ली, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। बाबा साहब भीम राव आंबेडकर पर सियासत थमने का नाम ही नहीं ले रही है। कांग्रेस की ओर से भाजपा पर, तो भाजपा की ओर से कांग्रेस पर आंबेडकर के अपमान करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। इसी वार-पलटवार के बीच सोमवार को भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला किया।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस आजकल डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के प्रति प्यार दिखाने का नाटक कर रही है, लेकिन इतिहास गवाह है कि कांग्रेस पार्टी ने आंबेडकर को हमेशा नजरअंदाज किया और उनके योगदान को रौंदने का काम किया। रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस को हिपोक्रेसी बंद करने की सलाह दी और आंबेडकर के प्रति कांग्रेस की नीतियों पर सवाल उठाए।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने डॉक्टर आंबेडकर को 1952 और 1954 के चुनावों में हराया था और उनका अपमान किया। इसके अलावा, कांग्रेस सरकार ने उन्हें कानून मंत्री के पद से इस्तीफा देने पर मजबूर किया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने आंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया, जबकि आंबेडकर भारत के सबसे योग्य नेताओं में से थे। आंबेडकर को इस्तीफा देने के बाद बोलने का मौका नहीं दिया गया और बाद में उनकी एक प्रेस रिलीज जारी की गई, इसमें उन्होंने कहा था कि वह सबसे योग्य थे और फाइनेंस, उद्योग, और कानून में काम करने के लिए पूरी तरह से सक्षम थे, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें काम करने का मौका नहीं दिया।
उन्होंने आगे कहा कि आंबेडकर को हिंदू कोड बिल लाने से रोका गया और उन्होंने एससी, एसटी समुदाय के लिए अधिकारों की रक्षा की बात की थी, लेकिन कांग्रेस ने इस पर ध्यान नहीं दिया। कांग्रेस ने केवल मुस्लिमों को ही प्रोटेक्शन दिया और एससी, एसटी के अधिकारों की अनदेखी की। उनका कहना था कि कांग्रेस पार्टी को इस मुद्दे पर खेद व्यक्त करना चाहिए और आंबेडकर के योगदान को नकारने के लिए माफी मांगनी चाहिए।
रविशंकर प्रसाद ने बताया कि आंबेडकर से जुड़ा कोई स्मारक कांग्रेस सरकार के दौरान नहीं बना, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में आंबेडकर के नाम पर स्मारक बना। उन्होंने चंद्रशेखर के नाम का भी जिक्र किया, जिन्होंने आंबेडकर के स्मारक के लिए भूमि आवंटित की थी। कांग्रेस ने आंबेडकर के नाम पर एक भी स्मारक नहीं बनाया, लेकिन पीएम मोदी के समय में यह सब संभव हो सका।
कांग्रेस पर हमला तेज करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने आंबेडकर को कुछ नहीं दिया, लेकिन जिन लोगों ने आंबेडकर को हराया, उन्हें पद्म श्री जैसे पुरस्कार दिए गए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सरदार पटेल को भारत रत्न नहीं दिया, जबकि मोदी सरकार ने मुलायम सिंह यादव और रामविलास पासवान जैसे नेताओं को पद्म विभूषण प्रदान किया। कांग्रेस पार्टी ने आंबेडकर को हराने वालों को सम्मानित किया, लेकिन आंबेडकर को कुछ नहीं दिया।
रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल ने कोरोना महामारी के दौरान पूर्वांचल के लोगों को दिल्ली से वापस जाने के लिए कहा था। यह बयान उन्होंने जनता के बीच गंभीर आरोपों के तौर पर रखा और कहा कि यह साबित करता है कि केजरीवाल खुद लोगों के साथ खड़े होने के बजाय चुनावी राजनीति कर रहे थे।