कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों एक थाली के चट्टे बट्टे हैं: सीएम नायब सैनी

0
4

पंचकूला, 5 फरवरी (आईएएनएस)। हरियाणा के नगर निगम चुनावों और संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए पंचकूला में भाजपा के पंच कमल कार्यालय में बुधवार को कोर कमेटी की बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत कई प्रमुख नेता शामिल हुए।

बैठक के बाद हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने आईएएनएस से बातचीत की। इस दौरान सीएम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी हरियाणा को प्यार करते हैं। चुनाव के तुरंत बाद पीएम मोदी ने कहा कि हमने जो वादा किया था, उसको पूरा किया है। उसका उदाहरण हरियाणा के अंदर देखने को मिलता है। हमने 25 हजार युवाओं को बिना खर्ची बिना पर्ची के नौकरी दी है।

दिल्ली चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) दोनों एक थाली के चट्टे बट्टे हैं। दोनों लोगों का शोषण करते हैं।

वहीं, भाजपा नेता सतीश पूनिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आज दो महत्वपूर्ण बैठके हुई हैं। हम चुनाव लड़ेंगे और संकल्प लेकर आएंगे। आने वाले समय में हमारी रणनीति का खुलासा पार्टी के अन्य लोग भी करेंगे। नायब सिंह सैनी की भाजपा सरकार हरियाणा के शहरी क्षेत्रों को और ज्यादा सुविधापूर्ण और विकसित करने में संकल्पित है। हमारे इच्छुक दावेदारों से आवेदन लिए जाएंगे, मुझे लगता है कि हम यह चुनाव भी अच्छे से जीतेंगे।

पंचकूला में भाजपा कोर कमेटी की बैठक में सीएम नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली और प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया शामिल हुए। बैठक में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ भी मौजूद थे।