कांग्रेस ने दशकों तक डॉ. भीमराव अंबेडकर को अपमानित किया : मंगल पांडेय

0
5

पटना, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को आईएएनएस से बातचीत करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को अपमानित करने का काम किया। देश की जनता के सामने कांग्रेस अब पूरी तरह से बेनकाब हो चुकी है। देश के लोग समझ चुके हैं कि किस तरह से कांग्रेस ने अंबेडकर जी और उनके विचारों को कमजोर किया।

मंगल पांडेय ने कहा कि दशकों तक कांग्रेस ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को अपमानित किया। जब केंद्र में भाजपा की सरकार बनी तब अंबेडकर को भारत रत्न जैसे सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया। कांग्रेस पार्टी अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लोगों को अपमानित करने का काम करती रही है और अब इसका गुस्सा समाज के भीतर उभर आया है। कांग्रेस अब समझ चुकी है कि अनुसूचित वर्ग के लोगों में उनके खिलाफ गुस्सा है और इस गुस्से को दबाने के लिए वह लगातार मुद्दों को भटका रही है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का विपक्ष द्वारा की जा रही आलोचना पर भी मंगल पांडेय ने जवाब दिया। विपक्ष द्वारा यात्रा को ‘दुर्गति यात्रा’ कहे जाने पर पांडेय ने कहा कि विपक्ष ने बिहार की दुर्गति की है, अब वह हीन भावना में यह सब कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की स्थिति की जिम्मेदारी उन लोगों पर है, जो वर्षों तक राज्य की सत्ता में रहे। आगामी विधानसभा चुनाव में विपक्ष का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा। यह विपक्ष चुनाव के बाद समाप्ति यात्रा पर चला जाएगा। प्रदेश में एनडीए की मजबूती के बारे में सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि एनडीए इस समय बेहद मजबूत है और विपक्ष के पास कोई ठोस आधार नहीं है।

बता दें कि राजद और कांग्रेस नीतीश कुमार की इस यात्रा पर लगातार हमलावर है। हाल ही में राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा था कि बिहार की दुर्गति हो गई और जेडीयू किस बात की प्रगति की बात कह रही है।