कांग्रेस प्रत्याशी के हेलीकॉप्टर से प्रचार करने पर बीजेपी का हमला, कहा- हवाहवाई नेतागिरी

0
25

सागर, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के लिए धुआंधार प्रचार जारी है। प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए सियासी मैदान में अनूठे प्रयोग कर रहे हैं। कोई जनता के बीच अपनी उपलब्धियों का बखान कर रहा है तो कोई अपने प्रतिद्वंदियों की खामियों का पिटारा खोल रहा है।

सागर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला का नाम एकाएक सुर्खियों में आ गया। चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए वो अनूठे प्रयोग कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्रियों को अगर छोड़ दिया जाए, तो चुनाव में आम प्रत्याशी सामान्यत: वाहनों से ही प्रचार करते हैं, लेकिन गुड्डू राजा बुंदेला ने इस ट्रेंड को बदलने का काम किया है। वो इस चुनाव में गाड़ियों से नहीं, बल्कि हेलीकॉप्टर से प्रचार कर रहे हैं।

अब तक वो एक या दो नहीं, बल्कि दो दर्जन से भी अधिक सभाओं को अपने हेलीकॉप्टर से संपन्न कर चुके हैं। उनके सभाओं में लोगों का सैलाब उमड़ता हुआ नजर आ रहा है, जिससे उन्हें इस बात का पूरा यकीन है कि वो इस चुनावी दंगल में जीत का परचम लहराएंगे। लोग उनको कम और हेलीकॉप्टर देखने ज्यादा आ रहे हैं।

चुनावी सभाओं में लोगों के उड़मते सैलाब को देखते हुए प्रशासन ने हेलीकॉप्टर की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। वजह बताई गई है कि भीड़ को काबू में करना मुश्किल हो जाता है।

हेलीकॉप्टर से प्रचार करने के पीछे की वजह के बारे में जब कांग्रेस प्रत्याशी से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उनके पास कम समय है। ऐसे में वाहन से सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार कर पाना मुश्किल है, इसलिए उन्होंने हेलीकॉप्टर का सहारा लिया, ताकि कम समय में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा जा सके।

उन्होंने कहा कि वो अपने हेलीकॉप्टर की वजह से एक दिन में 6 से 8 सभाएं कर पा रहे हैं। इससे जहां उनका समय बच रहा है, वहीं वो अधिक से अधिक लोगों तक भी पहुंच पा रहे हैं।

उधर, बीजेपी ने कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा हेलीकॉप्टर से प्रचार करने पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे ‘हवा-हवाई नेतागिरी’ करार दिया है। बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े शहर में ऑटो से चुनाव प्रचार कर रही हैं। उनका कहना है कि एक जमीन से जुड़ी हुई नेता ही लोगों की समस्या समझ सकती है।

सागर लोकसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है, जहां एक तरफ कांग्रेस प्रत्याशी हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी प्रत्याशी ऑटो से मतदाताओं को रिझाने की कोशिश कर रही हैं।