बेलगावी, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। कर्नाटक के बेलगावी में गुरुवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में ‘नव सत्याग्रह’ प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही नेताओं ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा।
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आईएएनएस से खास बातचीत में बताया, “बेलगावी एक ऐतिहासिक जगह है और यहां ऐतिहासिक फैसले हुए हैं। जब महात्मा गांधी अध्यक्ष थे तो उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में नए तरीके से जान डाली और सत्याग्रह शुरू किया। उन्होंने हिंदू-मुस्लिम की एकता को भी मजबूत करने का काम किया।”
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “यह एक ऐतिहासिक स्थान है। आज हम सब मिलकर महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने की 100वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस मौके पर ऐतिहासिक निर्णय भी लिए गए हैं कि 2025 में किस तरह से ‘संगठन सृजनात्मक’ हो, उसके लिए हम समर्पित हो। इसके अलावा संविधान और गांधी के आदर्शों पर जो चुनौतियां आ रही हैं, उनका डटकर मुकाबला किया जाएगा।”
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया, “समानता के खिलाफ एक जंग का ऐलान है। बेलगावी छुआछूत और धन संबंधी समानताएं यानी कुछ हाथों में सारी संपत्ति और देश के बहुमत गरीब, इसके खिलाफ एक बड़ी लड़ाई का रास्ता है। बेलगावी ने देश को सदैव रास्ता दिखाया है। एक बार फिर गांधी के पदचिह्नों पर चलते हुए बेलगावी भारत में समानता, बराबरी और सत्ता के अहंकार में चूर लोगों को नया रास्ता दिखाएगा।”
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा, “आज का दिन पूरी तरह से महात्मा गांधी को समर्पित है। आज उनकी विचारधारा और संविधान की बात हुई। हमारी लड़ाई बहुत बड़ी है।”