मुंबई, 1 मार्च (आईएएनएस) भारत के अंडर-19 विश्व कप के हरफनमौला खिलाड़ी अर्शिन कुलकर्णी ने शुक्रवार को डीवाई पाटिल टी20 कप में डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी ग्राउंड में बीपीसीएल पर सात विकेट की जीत में जैन इरिगेशन के लिए हरफनमौला प्रदर्शन किया।
कुलकर्णी ने 52 गेंदों पर 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन बनाये। उन्होंने अपने तीन ओवरों में 1-22 विकेट भी लिया।
बीपीसीएल ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 168 रन बनाये। बीपीसीएल के लिए प्रमुख योगदानकर्ता अनुकूल रॉय (34) और श्रेयस गोपाल (26 नंबर) थे। जैन इरिगेशन के लिए मयंक यादव (4-26) मुख्य विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। पीछा करने में जैन इरिगेशन को कुलकर्णी तूफानी पारी तथा कप्तान जय बिस्टा (28) और सच्चा धास (37) के उपयोगी सहयोग से मदद मिली। जैन इरिगेशन की पारी 19 ओवर में तीन विकेट पर 172 रन पर समाप्त हुई।
डीवाई पाटिल स्टेडियम में दूसरे मैच में, इंडियन ऑयल ने अंकुश बैंस की 49 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रनों की शानदार पारी की बदौलत मुंबई कस्टम्स के आठ विकेट पर 142 रन के कुल स्कोर को छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।