केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने कोलकाता में अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र

0
5

कोलकाता, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘रोजगार मेला’ के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में चयनित 71,000 से अधिक कर्मियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया।

रोजगार मेला के तहत कोलकाता में भी चयनित हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। यह कार्यक्रम का आयोजन बीएसएफ, दक्षिण बंगाल द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद और केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर मौजूद थे। उन्होंने अपने हाथों से 25 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का जो रोजगार मेला देश के अलग-अलग जगहों पर हो रहा है। चयनित 71,000 से अधिक कर्मियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया जा रहा है। यहां पर मैंने 25 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। मैं मानता हूं कि यह एक बहुत बड़ा प्रयास है। मैं अभ्यर्थियों को बधाई देता हूं। मुझे खुशी हो रही है कि इतने बड़े पैमाने पर रोजगार मेला के तहत युवाओं को नौकरी मिल रही है। मैं मानता हूं कि इससे देश की युवा शक्ति को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। इसके लिए मैं पीएम मोदी का आभार जताता हूं।

अभ्यर्थी सुकुमार रॉय ने कहा कि नियुक्ति-पत्र पाकर मुझे खुशी हो रही है। जो लोग यहां पर मौजूद थे, उन्हें नियुक्ति-पत्र सौंपा गया है। मेरा चयन सीआरपीएफ में हुआ है।

वहीं एक दूसरे अभ्यर्थी प्रताप चंद्र दास ने कहा कि रोजगार मेला के तहत नियुक्ति पत्र पाकर मुझे खुशी महसूस हो रही है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पीएम मोदी ने जो बात कही, उसने हम लोगों को काफी प्रेरित किया। अच्छे माहौल में यह कार्यक्रम हुआ। सिलीगुड़ी में हमारी तैनाती होगी।

वहीं सुजाता ने कहा कि नियुक्ति पत्र मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। मेरा मानना है कि यह हमारे मेहनत का फल है। मेरा सलेक्शन बीएसएफ में हुआ है। केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर के हाथों नियुक्ति पत्र मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।