भोपाल : 21 सितम्बर/ इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा कविता एवं भाषण से हिंदी दिवस के महत्व एवं हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार हेतु अपने विचार रखें एवं श्रोताओं को अपनी रचनाओं से मंत्र मुक्त कर दिया। इस अवसर पर उप प्राचार्य द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं हिंदी साहित्य की पुस्तक को उपहार स्वरूप भेंट की। इस अवसर पर काव्य पाठ प्रतियोगिता एवं हिंदी ज्ञान परीक्षा में प्रतिभागिता करने वाले विद्यालय के शिक्षकों को भी प्रमाण पत्र एवं पुस्तक उपहार स्वरूप भेंट की । उप प्राचार्य द्वारा अपने उद्बोधन में हिंदी के साथ-साथ अन्य भाषाओं को समाहित करते हुए हिंदीमय वातावरण एवं हिंदी के प्रचार प्रसार हेतु विशेष कार्य करने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि हिंदी के लिए सभी को अपनी-अपनी तरफ से योगदान एवं सहयोग करना चाहिए।
कार्यक्रम में हिंदी पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करने वाले विद्यार्थियों के नाम की घोषणा विद्यालय के हिंदी राजभाषा अधिकारी दिनेश कुमार तनेजा द्वारा की गई एवं बच्चों द्वारा तालियों से बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। उपप्राचार्य द्वारा भी इन बच्चों को बधाई एवं शुभकामना प्रेषित की एवं अन्य बच्चों से आग्रह किया कि वे भी आने वाले समय में सभी प्रतियोगिताओं में इन बच्चों से प्रेरणा लेकर प्रतिभागिता करेंगे और विद्यालय और अपना नाम रोशन कर सकेंगे।
इस तरह समारोह पूर्वक हिंदी पखवाड़े का समापन किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के संस्कृत शिक्षक डॉ श्री कपिल भार्गव द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।