नई दिल्ली, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के संरक्षण में आम आदमी पार्टी उगाही का काम कर रही है।
मनजिंंदर सिंह सिरसा ने नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर रविवार को आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, “उनकी नजरों में जबरन वसूली कोई कोई गुनाह नहीं है। अरविंद केजरीवाल से बड़ा जबरन वसूली करने वाला कोई है ही नहीं। गैंगस्टर से बात करना और वसूली करना उनके लिए कोई बड़ा अपराध नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा, “नरेश यादव ने पंजाब में जाकर कुरान-ए-शरीफ की बेअदबी इसलिए कराई थी, ताकि वहां पर दंगे और फसाद हों और इसका लाभ आम आदमी पार्टी को मिले। वह किसी भी स्तर पर जाकर क्राइम कर सकते हैं, क्योंकि इनके लिए यह सब करना कोई बड़ी बात नहीं है।”
मनजिंंदर सिंह सिरसा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के संरक्षण में उगाही कराई जा रही है और आम आदमी पार्टी ये काम तिहाड़ और पंजाब की जेल से कर रही है।
भाजपा नेता ने अरविंद केजरीवाल पर हुए अटैक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “कोई अटैक नहीं हुआ, वो सिर्फ ड्रामेबाजी कर रहे हैं, क्योंकि वह चुनाव हार रहे हैं। उनकी हवा निकल चुकी है और जमीन भी खिसक चुकी है। अरविंद केजरीवाल अपनी हार से बौखला गए हैं। अगर ऐसा ही है तो उन्हें जनता में जाकर लड़ना चाहिए, मगर उन्होंने अपनी हार को पहले ही कुबूल कर लिया है और नौटंकी शुरू कर दी है। मुझे लगता है कि केजरीवाल आने वाले समय में खुद पर गोली भी चलवा सकते हैं।”
त्रिपुरा और कोलकाता के डॉक्टरों द्वारा बांग्लादेशियों का इलाज करने से मना करने उन्होंने कहा, “बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो हो रहा है, वह बहुत दुखद है, यह पूरी दुनिया और यूएनओ के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है। क्या बांग्लादेश के अंदर सेक्युलर नाम की कोई चीज बची है या नहीं? वहां एक विशेष धर्म के लोगों को मारा जा रहा है और अत्याचार किया जा रहा है। मगर वहां के लोग आंखें बंद करके बैठे हैं। हम बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ खड़े हैं। त्रिपुरा और कर्नाटक के डॉक्टरों ने जो फैसला किया है, वह बिल्कुल सही है। ऐसे लोगों का इलाज नहीं करना चाहिए, जो हिंदुओं के ऊपर हमला कर रहे हैं।”