केजरीवाल हमेशा लॉ एंड ऑर्डर की बात करते हैं, जो उन्हीं के विधायक का बेटा तोड़ रहा है : मनोज तिवारी

0
11

नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी से सांसद मनोज तिवारी ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे के यातायात नियम तोड़ने और पुलिस को धमकी देने वाले वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, जैसा अमानतुल्लाह खान का आपराधिक व्यवहार है, बेटे ने भी वैसा ही किया।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, “आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान का आपराधिक व्यवहार और अपराधिक कृत्य है। बेटे ने भी वैसा ही किया है, इसमें कोई बड़े आश्चर्य की बात नहीं है। हम इसकी निंदा करते हैं और चाहते हैं कि इस मामले में जो कानूनी सजा है, उस प्रक्रिया का पालन किया जाए। लेकिन महत्वपूर्ण बात ये है कि अरविंद केजरीवाल की आंख कब खुलेगी। अरविंद केजरीवाल हमेशा लॉ एंड ऑर्डर की बात करते हैं, लेकिन लॉ एंड ऑर्डर उन्हीं के विधायक का बेटा तोड़ रहा है। ये साफ उदाहरण है कि आम आदमी पार्टी को दिल्ली के लॉ एंड ऑर्डर से मतलब नहीं बल्कि सिर्फ गुंडागर्दी से मतलब है। इस मामले में कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करनी चाहिए।”

दावा किया जा रहा है कि बाइक पर आम आदमी पार्टी के झंडे रखे हुए थे। इस पर सांसद ने कहा, “झंडा लगने के बाद आदमी को और भी ज्यादा विनम्र होना चाहिए, लेकिन झंडा नहीं लगा था और ऐसा कहना कि मेरा बाप विधायक है, तुम क्या कर लोगे? यह दिखाता है कि ये लोग लॉ एंड ऑर्डर को तोड़ने और अपराध को बढ़ावा देने वाले लोग हैं। पुलिस को इस पर एक्शन लेना चाहिए।”

बता दें कि आप विधायक के बेटे मो. अनस पर यातायात के नियम तोड़ने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर हमलावर हैं।