कोलकाता में गुरुवार को हल्‍की बारिश होने की संभावना

0
5

कोलकाता, 10 जुलाई (आईएएनएस)। कोलकाता में इस सप्‍ताह प्रतिदिन बारिश होने की संभावना है। पश्चिम बंगाल से गुरुवार को निम्‍न दबाव क्षेत्र झारखंड की ओर जाने की वजह से कम हल्‍की बारिश हो सकती है। लेकिन, मजबूत मानसूनी प्रवाह के कारण गरज-चमक के साथ बारिश होती रहेगी।

उत्‍त्तर बंगाल में रविवार से गुरुवार तक भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दक्षिण बंगाल में भारी बारिश की संभावना है।

अलीपुर के मौसम विभाग के प्रादेशिक निदेशक सोमनाथ दत्ता ने बताया कि अंततः निम्‍न दबाव क्षेत्र झारखंड की ओर निकल चुका है। इसका केंद्र दक्षिण झारखंड और आसपास के क्षेत्रों में है। मानसूनी अक्षरेखा अलीगढ़, डालटनगंज होते हुए दीघा से दक्षिण-पूर्व दिशा में उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है।

सोमनाथ दत्ता ने बताया कि दक्षिण बंगाल में गुरुवार को भारी बारिश की संभावना नहीं है। पूर्व-पश्चिम बर्धमान, पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरुलिया, बीरभूम, मुर्शिदाबाद जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। शुक्रवार और शनिवार को गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी, लेकिन इसकी तीव्रता और प्रसार कम रहेगा। रविवार को गरज-चमक के साथ बारिश की मात्रा थोड़ी बढ़ेगी। सोमवार को पुरुलिया, उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में भारी बारिश की संभावना है। दक्षिण बंगाल के अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

वहीं,मंगलवार को भी दक्षिण बंगाल में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बिखरी बारिश की संभावना है। नदिया, मुर्शिदाबाद, पश्चिम बर्धमान और बीरभूम जिलों में बारिश की संभावना अधिक है। बुधवार को दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

इसके अलावा,उत्तर बंगाल में गुरुवार को गरज-चमक के साथ छिटपुट बारिश होगी, लेकिन इसकी तीव्रता और प्रसार पहले से काफी कम रहेगा। मालदा, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना अधिक है। शुक्रवार और शनिवार यानी 11 और 12 जुलाई को उत्तर बंगाल में गरज-चमक के साथ बारिश की तीव्रता थोड़ी घटेगी। कुछ जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम गरज-चमक वाली बारिश की संभावना है। रविवार यानी 13 जुलाई को दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। साथ ही गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। सोमवार और मंगलवार यानी 14 और 15 जुलाई को जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। उत्तर बंगाल के ऊपरी पांच जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।