नई दिल्ली, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। पीएसपीबी चौथे बाबा दीप सिंह बास्केटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन पुरुष वर्ग में श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, रामजस कॉलेज, किरोड़ी मल कॉलेज और खालसा कॉलेज एलुमनी ने जीत दर्ज की।
श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज ने दयाल सिंह कॉलेज को 74-59 से हराया और विजयी टीम के साहिल माथुर प्लेयर ऑफ द मैच बने। रामजस कॉलेज ने भीम राव आंबेडकर कॉलेज को 76-59 से हराया और रामजस कॉलेज के आयुष प्लेयर ऑफ द मैच बने। किरोड़ी मल कॉलेज ने भारत अकादमी को 64-48 से हराया और प्लेयर ऑफ द मैच किरोड़ी मल कॉलेज के दक्ष चौधरी बने। एसजीटीबी खालसा कॉलेज एलुमनी ने हंसराज कॉलेज को 66-64 से हराया। प्लेयर ऑफ द मैच विजयी टीम के देशमुख माथुर को मिला।
महिला वर्ग में लेडी श्री राम कॉलेज ने गार्गी कॉलेज को 45-41 से हराया और प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड लेडी श्रीराम कॉलेज की विपासना को मिला।
हॉकी प्रतियोगिता के पांचवे दिन पुरुष वर्ग का मैच श्याम लाल कॉलेज और एसजीटीबी खालसा कॉलेज एलुमनी के बीच 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ। एसजीटीबी खालसा कॉलेज एलुमनी की तरफ से अल्ताफ और विकी ने 1- 1 गोल किया और श्याम लाल कॉलेज से आशीष सहरावत और मोहित राणा ने गोल किए । इस मैच का प्लेयर ऑफ मैच का अवार्ड एसजीटीबी खालसा कॉलेज एलुमनी के खिलाड़ी नवीन चिल्लर को मिला।
महिला वर्ग के मैच में दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमनी ने श्याम प्रसाद मुखर्जी कॉलेज को 3-0 से हराया। विजेता टीम दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमनी की तरफ से सोनाली मीना ने 2 गोल और नीलम शर्मा ने एक गोल किया और प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमनी की गोलकीपर शीतल को मिला।