गुजरात के छोटा उदयपुर में पूर्व सांसद के भतीजे की गोली मारकर हत्या

0
15

छोटा उदयपुर, 21 सितंबर (आईएएनएस)। गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के कवाट तालुका के पिपलदी गांव में शुक्रवार रात में हुई फायरिंग से पूर्व सांसद रामसिंह राठवा के भतीजे कुलदीप भाई राठवा की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी शंकर भाई राठवा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी अमला भाई राठवा की तलाश की जा रही है।

खबरों के मुताब‍िक हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में अपने-अपने सहयोगियों को जिताने के दौरान दोनों की दुश्मनी हुई थी। इन चुनावों में कुलदीप भाई राठवा के प्रत्याशी को जीत मिली थी। इसकी वजह से दूसरे पक्ष के साथ कई बार गाली-गलौज भी हुआ था। फिलहाल गांव में सुरक्षा के इंतजाम कड़े क‍िए गए हैं। साथ ही लोगों को यह भरोसा दिलाया है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।

इस पूरे मामले पर जिले के एसपी गौरव अग्रवाल ने बताया, “जिले के कवाट पुलिस स्टेशन में 21 सितंबर को रात एक बजे एक एफआईआर दर्ज कराई गई है। उस एफआईआर में बताया गया है कि उसी दिन कुछ घंटे पहले 10 बजे के करीब क्वांट तालुका के पिपलदी गांव में हुई फायरिंग में एक्स सर्विसमैन शंकर भाई राठवा ने कुलदीप भाई राठवा नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना बाद शंकर भाई राठवा सह आरोपी अमला भाई राठवा के साथ बाइक से फरार हो गया।

उन्होंने कहा, “पंचायत चुनाव में शंकर भाई राठवा और कुलदीप भाई राठवा के गुट चुनाव लड़ रहे थे। कुलदीप भाई राठवा का गुट को चुनाव में जीत म‍िली। इसकी वजह से उन दोनों के बीच अदावत शुरू हो गई। बीच में भी कई बार दोनों के बीच गाली-गलौज भी हुआ। इसी अदावत के चलते कल रात यह घटना घटी है। पुलिस ने मुख्य आरोपी शंकर भाई राठवा को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे आरोपी अमला भाई राठवा की तलाश जारी है।”