गुजरात के राजकोट में सोलर सिस्टम लगाने के बाद कमलेशभाई का बिजली बिल हुआ शून्य, कहा – ‘योजना लोगों के लिए लाभकारी’

0
6

राजकोट, 4 मई (आईएएनएस)। गुजरात में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार की सब्सिडी योजना आम लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना का लाभ उठाकर राजकोट के गायकवाड़ी क्षेत्र के निवासी कमलेशभाई ने अपने घर पर सोलर सिस्टम स्थापित किया है, जिससे न केवल उनका बिजली बिल शून्य हो गया है, बल्कि उन्हें अतिरिक्त बचत और बिजली यूनिट जमा करने का अवसर भी मिला है। यह कहानी न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम है, बल्कि मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए आर्थिक राहत का प्रतीक भी बन रही है।

कमलेशभाई ने चार महीने पहले अपने घर पर सोलर सिस्टम लगवाया था, जिसमें उन्हें राज्य सरकार से लगभग 50 फीसदी सब्सिडी प्राप्त हुई। इस सिस्टम के उपयोग से उनका बिजली बिल, जो पहले हर दो महीने में पांच से छह हजार रुपए आता था, अब मात्र 300-400 रुपए पर सिमट गया है। इतना ही नहीं, जब बिजली की खपत कम होती है, तो सोलर सिस्टम से उत्पन्न अतिरिक्त यूनिट उनके खाते में जमा हो जाती है, जिससे बिजली बिल लगभग शून्य हो जाता है।

कमलेशभाई ने योजना की सराहना करते हुए कहा, “हमने तीन-चार महीने पहले सोलर सिस्टम लगवाया और सरकार से सब्सिडी भी मिली। पहले हमारा बिजली बिल पांच-छह हजार रुपए था, जो अब 300-400 रुपए तक आ रहा है। यह मासिक बचत का शानदार जरिया है।”

उन्होंने गुजरात सरकार की इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि यह योजना हर मध्यमवर्गीय परिवार के लिए सुलभ है। सोलर सिस्टम की स्थापना में लगभग 80,000 रुपए का खर्च आता है, जो सब्सिडी के बाद और भी किफायती हो जाता है। कमलेशभाई ने जोर देकर कहा, “हर किसी को सोलर सिस्टम लगाना चाहिए और इस पर्यावरण-अनुकूल पहल में भागीदार बनना चाहिए। यह एक शानदार उत्पाद है, जो बिजली उत्पन्न करने के साथ-साथ बचत भी कराता है।”

उन्होंने बताया कि अतिरिक्त यूनिट जमा होने से बिजली बिल को और कम करने में मदद मिलती है, जो इस सिस्टम का सबसे बड़ा सकारात्मक पहलू है।