राजपीपला, 28 फरवरी (आईएएनएस)। गुजरात के नर्मदा जिले के नगर में पहले लोगों को महंगे दामों में दवाइयां खरीदने पर मजबूर होना पड़ता था। लेकिन, ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना’ के तहत यहां जन औषधि केंद्र खुलने से सैकड़ों लोगों को सस्ती दवाइयां मिल रही हैं।
कुणाल रावल पिछले चार साल से जन औषधि केंद्र का संचालन कर रहे हैं। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि पहले लोगों को इस स्टोर के बारे में जानकारी नहीं थी। लेकिन, धीरे-धीरे लोग यहां दवाइयां लेने के लिए आने लगे। यहां की दवाइयां काफी अच्छी हैं और बाजार की तुलना में काफी सस्ती हैं। आज दूर-दराज इलाकों से भी लोग दवाइयां लेने के लिए आ रहे हैं। बाजार में 100 रुपये में मिलने वाली दवाई की जेनरिक दवा यहां महज 10 रुपये में लोगों को मुहैया कराई जा रही है। बीपी, डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियों की सभी दवाइयां उपलब्ध हैं।
कुणाल ने बताया कि शुगर और अन्य दवाइयां यहां पर 50 फीसदी छूट के साथ मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही हैं। ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारी की दवाइयां भी उपलब्ध हैं। स्टोर पर 20 से 30 गांवों से लोग आते हैं। ब्रांडेड की तुलना में यहां की जेनरिक दवाइयां करीब 70 प्रतिशत कम दाम पर होती हैं।
‘जन औषधि केंद्र’ से दवाई खरीद रहे मुकेश पटेल ने कहा, “मैं दो साल से पीएम जन औषधि केंद्र से दवाइयां ले रहा हूं। दवाइयां कारगर साबित होती हैं। काफी सस्ते दाम पर दवाइयां मिल रही हैं। बाजार में बीपी, शुगर की दवाई करीब 900 रुपये में मिलती थी, लेकिन इस केंद्र से 150 रुपये में मिल रही है।”
जयकिशन ने बताया कि जन औषधि स्टोर से काफी सस्ते दर पर दवाइयां मिल रही हैं। बाजार में 100 रुपये में मिलने वाली दवा की तुलना में यहां पर 15 रुपये की दवाई मिल जाती है। वह ब्लड प्रेशर की दवाई यहां से लेते हैं जो काफी असरदार है। अब यहां की दवाई खाकर उनका ब्लड प्रेशर ठीक रहता है।