गृह मंत्रालय को बैन किए गए संगठनों के खिलाफ करनी चाहिए कड़ी कार्रवाई : विक्रम रंधावा

0
5

जम्मू, 13 मार्च (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में कुछ संगठनों पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद अब भाजपा विधायक विक्रम रंधावा ने उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि गृह मंत्रालय ने संगठनों पर बैन लगाने का निर्णय अपने विवेक के आधार पर ही लिया होगा।

भाजपा विधायक विक्रम रंधावा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “गृह मंत्रालय ने संगठनों पर बैन लगाने से पहले एजेंसियों की रिपोर्ट को देखा होगा और इसके बाद उनकी गतिविधियों पर नजर रखी गई होगी। इस दौरान जो भी निष्कर्ष निकलकर सामने आया होगा, उसी आधार पर उन्हें बैन करने का फैसला लिया गया होगा। मुझे लगता है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय को बैन किए गए संगठनों के खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। अब यहां देशविरोधी गतिविधियों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लोग भी यही चाहते हैं।”

भाजपा विधायक विक्रम रंधावा ने होली विवाद पर कहा, “पूर्व में कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं कि हिंदुओं द्वारा निकाली गई झाकियों पर पथराव किया जाता था। ऐसे में होली के पर्व पर किसी तरह की कोई घटना घटित न हो। मुझे लगता है कि इसी के मद्देनजर नमाज की टाइमिंग को बढ़ाया गया है।”

विक्रम रंधावा ने सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर कहा, “जब हम इतिहास पर नजर डालते हैं, तो हमें संभल का इतिहास मिलता है। सनातन सृष्टि के निर्माण से ही अस्तित्व में है। यह लाखों साल पुराना इतिहास है और यह छिपा हुआ नहीं है। संभल का इतिहास उपनिषदों में लिखा है और यह 5,000 साल पुराना है, इसलिए इसमें कुछ भी गलत नहीं है। मेरा मानना है कि इससे बहुत कुछ सीखा जा सकता है।”