नई दिल्ली, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के घोंडा विधानसभा के अंतर्गत यमुना विहार के भगवान परशुराम धर्मशाला में रविवार को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से त्रिदेव सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान घोंडा विधानसभा से भाजपा विधायक अजय महावर ने कहा, भाजपा इस विधानसभा से सबसे बड़ी जीत दर्ज करेगी।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के घोंडा विधानसभा से भाजपा विधायक अजय महावर ने आईएएनएस को बताया कि रविवार को घोंडा विधानसभा का त्रिदेव सम्मेलन का आयोजन हुआ। आयोजन के दौरान कार्यकर्ताओं की 100 प्रतिशत उपस्थिति रही। केंद्र सरकार के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए। हर मुद्दे पर कार्यकर्ताओं से बातचीत हुई।
अजय महावर ने बताया, “जब मैं पिछली बार चुनाव लड़ा था, 28,370 वोटों की लीड ली थी, जो 1993 से अब तक की सबसे बड़ी लीड थी। उसके बाद लोकसभा चुनाव में सभी ने देखा कि 70.65 प्रतिशत वोट लेकर घोंडा विधानसभा दिल्ली में जीत दर्ज की। ऐसे में मुझे उम्मीद है कि इस बार भी भारतीय जनता पार्टी घोंडा विधानसभा से सबसे बड़ी जीत दर्ज करेगी।”
दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव के बाद दिल्ली की महिलाओं 2,100 रुपये देने के लिए रजिस्ट्रेशन करने के सवाल पर अजय महावर ने कहा, “ऐसा वादा उन्होंने पंजाब में किया है। 10 सालों से वे इसको दिल्ली में क्यों नहीं लाए? बजट में प्रावधान होने बाद भी उन्होंने इसको नहीं दिया। ऐसे में ये सिर्फ उनका चुनावी शिगूफा है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इसको पांच प्रदेशों में लागू किया है और दिल्ली में भी एक बेहतरीन योजना लाने वाली है।”
भाजपा विधायक ने कहा, “आम आदमी पार्टी की क्रेडिबिलिटी तब बनती, जब वो पंजाब में इसको लागू करते। वहां पर ‘आप’ सरकार बने 30 महीने हो गए, लेकिन लोगों के खातों में एक बार भी पैसा नहीं आया। वहीं, भाजपा अपने पांचों प्रदेश में चाहे वो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, हरियाणा या महाराष्ट्र हो, सभी जगह योजनाओं का लाभ लोगों को दे रही है। भाजपा की गारंटी, मोदी की गारंटी है और पूरी दुनिया इस पर भरोसा करती है।”