बीजिंग, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने देश की आर्थिक स्थिति पर विचार-विमर्श के लिए विशेषज्ञों और उद्यमियों के साथ एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने आर्थिक कार्यों से जुड़े सुझावों को ध्यान से सुना।
ली छ्यांग ने कहा कि चीन का विकास हमेशा चुनौतियों को पार करते हुए आगे बढ़ा है। उनका मानना है कि अगर हम अपने विश्वास को मजबूत रखें, एकजुट होकर कठिनाइयों का मुकाबला करें और अपने काम को पूरी लगन से करें, तो संकट को भी अवसर में बदला जा सकता है। इससे चीनी अर्थव्यवस्था को स्थिर और लंबे समय तक विकास की राह पर ले जाया जा सकेगा।
बैठक में विशेषज्ञों और उद्यमियों के विचार सुनने के बाद ली छ्यांग ने कहा कि इस साल की परिस्थितियां कुछ खास हैं। साल की पहली तिमाही में अर्थव्यवस्था में सुधार की स्थिति बनी रही, लेकिन बाहर से आने वाले प्रभावों की वजह से चीन के स्थिर आर्थिक संचालन पर थोड़ा दबाव भी पड़ा है।
उन्होंने बताया कि सरकार ने इन चुनौतियों का पहले से अनुमान लगा लिया है और विभिन्न अनिश्चितताओं से निपटने के लिए जरूरी तैयारियां कर ली हैं। उनका जोर इस बात पर था कि अब हमें ज्यादा सक्रिय और व्यापक नीतियां लागू करने की जरूरत है। साथ ही, हालात को देखते हुए सही समय पर नई नीतियां भी पेश की जाएंगी, ताकि मजबूत और प्रभावी कदमों से बाहरी अनिश्चितताओं का जवाब दिया जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि घरेलू मांग को बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर घरेलू चक्र को मजबूत करना होगा और इसके लिए लंबे समय की रणनीति अपनानी होगी।
ली छ्यांग ने उद्यमियों और विशेषज्ञों से बड़ी उम्मीदें जताईं। उन्होंने कहा कि उद्यमियों को बदलते हालात का डटकर मुकाबला करना चाहिए और अपने उद्यमों को बड़ा व मजबूत बनाना चाहिए, ताकि वे देश के विकास में और ज्यादा योगदान दे सकें। वहीं, विशेषज्ञों से उन्होंने अपील की कि वे अपनी समझ और अनुभव का इस्तेमाल करते हुए आर्थिक संचालन में नई परिस्थितियों और समस्याओं पर गहरी और रचनात्मक सलाह दें।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)