बीजिंग, 23 मार्च (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 22 मार्च को टोक्यो में जापानी विदेश मंत्री इवाया ताकेशी के साथ छठी चीन-जापान उच्चस्तरीय आर्थिक वार्ता की सह-अध्यक्षता की। दोनों पक्षों के 15 सरकारी विभागों के प्रमुखों ने वार्ता में भाग लिया।
वांग यी ने कहा कि पिछले वर्ष के अंत में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने लीमा में मुलाकात की और चीन-जापान के बीच चार राजनीतिक दस्तावेजों में स्थापित सिद्धांतों के अनुसार चीन-जापान रणनीतिक और आपसी लाभ वाले संबंधों को व्यापक रूप से आगे बढ़ाने और नए युग की आवश्यकताओं को पूरा करने वाले रचनात्मक और स्थिर चीन-जापान संबंधों का निर्माण करने पर सहमति व्यक्त की, जिससे दोनों पक्षों के प्रयासों की दिशा स्पष्ट हुई। चीन-जापान उच्च स्तरीय आर्थिक वार्ता 6 वर्षों के अंतराल के बाद आयोजित की गई है।
इसका उद्देश्य दोनों देशों के नेताओं द्वारा प्राप्त महत्वपूर्ण आम सहमति को लागू करना, आर्थिक विकास रणनीतियों और व्यापक आर्थिक नीतियों पर संचार को मजबूत करना, पारंपरिक सहयोग के लिए आधार को मजबूत करना, नए क्षेत्रों और नए मॉडलों में सहयोग के लिए नए रास्ते तलाशना, संयुक्त रूप से चीन-जापान आर्थिक और व्यापार सहयोग के लिए नया खाका तैयार करना और चीन-जापान रणनीतिक और आपसी लाभ वाले संबंधों को व्यापक रूप से आगे बढ़ाने के लिए ठोस आर्थिक समर्थन प्रदान करना है।
वांग यी ने कहा कि चीन और जापान के बीच राजनयिक संबंधों के सामान्यीकरण के बाद से, द्विपक्षीय व्यापार 300 गुना से अधिक बढ़ गया है, जो लगातार 15 वर्षों तक तीन खरब अमेरिकी डॉलर के उच्च स्तर पर बना हुआ है, और संचित दो-तरफा निवेश लगभग 1.4 खरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया है। दोनों पक्षों के बीच औद्योगिक सहयोग घनिष्ठ है और आर्थिक हितों का गहन एकीकरण है, जिससे दोनों देशों के लोगों को ठोस लाभ मिला है। यह भी पूरी तरह से दर्शाता है कि चीन और जापान साझेदार हैं, विरोधी नहीं; एक दूसरे के लिए अवसर हैं, जोखिम नहीं; और उन्हें एक-दूसरे का समर्थन करना चाहिए, न कि एक-दूसरे से अलग होना चाहिए। विश्व आर्थिक संरचना के गहन समायोजन, एकतरफा संरक्षणवाद के उदय और आर्थिक वैश्वीकरण की प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करते हुए विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के रूप में चीन और जापान को सही आपसी समझ स्थापित करनी चाहिए, जिम्मेदारी का प्रदर्शन करते हुए नवीन सोच के साथ आम विकास की खोज करनी चाहिए, सबके लिए लाभकारी सहयोग को बढ़ाते हुए समस्याओं और मतभेदों को कम करना चाहिए, वैश्विक अर्थव्यवस्था में नई प्रेरणा डालते हुए अशांत दुनिया को निश्चितता प्रदान करनी चाहिए।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)