बीजिंग, 8 मई (आईएएनएस)। चीन का टाइप 003 विमान वाहक जहाज़ बुधवार दोपहर तीन बजे आठ दिवसीय पहला नेविगेशन परीक्षण मिशन पूरा कर सफलतापूर्वक शांगहाई स्थित घाट पर वापस लौट आया।
बताया जाता है कि यह चीन का तीसरा विमान वाहक जहाज है। परीक्षण के दौरान इसने बिजली, विद्युत और अन्य व्यवस्थाओं और उपकरणों का परीक्षण किया और अपेक्षित प्रभाव प्राप्त किया। अगले चरण में यह विमान वाहक जहाज पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार परीक्षण कार्य करेगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)