चीन के फिल्म बॉक्स ऑफिस ने एक बार फिर रिकॉर्ड बनाया

0
5

बीजिंग, 4 फरवरी (आईएएनएस)। 2025 वसंत महोत्सव के दौरान बुधवार सुबह 10 बजे तक, फिल्म देखने वालों की कुल संख्या 17 करोड़ से अधिक हो गई, जो पिछले साल के इसी समय की तुलना में अधिक है, जो चीनी फिल्म इतिहास में एक नया रिकॉर्ड है।

वर्तमान में, 2025 में चीन का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वैश्विक बाजार में सबसे आगे है।

इसमें हमने न केवल बॉक्स ऑफिस की जीत देखी, बल्कि फिल्म उद्योग में विषय-वस्तु से लेकर विपणन तक, तथा उत्पादन से लेकर उपभोग तक का गहरा परिवर्तन भी महसूस किया। फिल्में अब सिर्फ फिल्में नहीं रह गई हैं, वे लोकप्रिय सांस्कृतिक अनुभव का हिस्सा और आर्थिक विकास का नया इंजन हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)