चीन सरकार की सहायता की पहली खेप म्यांमार पहुंची

0
10

बीजिंग, 31 मार्च (आईएएनएस)। चीन सरकार द्वारा म्यांमार को प्रदान की गई आपात मानवीय भूकंप राहत सहायता की पहली खेप सोमवार दोपहर को म्यांमार के यांगून अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची। इस सामग्री की पहली खेप में टेंट, कंबल, प्राथमिक चिकित्सा किट आदि शामिल हैं।

आपदा राहत सामग्री की यह खेप चीन के पेइचिंग कैपिटल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से भेजी गई।

बताया जाता है कि म्यांमार सरकार के अनुरोध पर, चीन सरकार ने म्यांमार को आपातकालीन मानवीय भूकंप राहत सहायता के रूप में 10 करोड़ युआन प्रदान करने का निर्णय लिया है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)