नागपुर, 4 फरवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली हार के लिए कांग्रेस लगातार ईवीएम को दोषी बता रही है। इस बीच लोकसभा में बजट सत्र के दौरान सोमवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में मतदाता सूची में बड़ी संख्या में नाम जोड़ने पर सवाल खड़े कर दिए। महाराष्ट्र भाजपा नेता परिणय फुके ने कहा है कि कांग्रेस सांसद चुनाव आयोग पर दोषारोपण कर अपनी ही पार्टी का नुकसान कर रहे हैं।
भाजपा नेता ने वीडियो जारी कर बताया है कि राहुल गांधी की यह आदत है कि जब वह चुनाव जीतते हैं तो चुनाव आयोग और ईवीएम सहित सभी प्रक्रियाओं पर भरोसा करते हैं। जैसे ही वह हारते हैं, उनका इन सब पर से भरोसा उठ जाता है। वह ईवीएम और चुनाव आयोग को दोषी ठहराते हैं। ऐसे आरोप लगाकर वह केवल अपनी पार्टी को और कमजोर कर रहे हैं। राहुल गांधी को अपनी पार्टी की मीटिंग बुलाकर हार पर समीक्षा करने की जरूरत है। इस तरह के बयान उनके पार्टी के लिए ही ठीक नहीं हैं।
बता दें कि संसद के बजट सत्र के तीसरे दिन 3 फरवरी को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई। राहुल गांधी ने अपनी बात रखते हुए महाराष्ट्र में पांच महीने में 70 लाख नए वोटर जोड़ने का मुद्दा उठाया।
राहुल ने इसके अलावा केंद्र सरकार की योजनाओं पर भी प्रहार किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘मेक इन इंडिया’ की जो बात की, वह एक अच्छा आइडिया है। परिणाम आपके सामने है, साल 2014 में जीडीपी में विनिर्माण की हिस्सेदारी 15.3 फीसदी से गिरकर आज 12.6 फीसदी पर आ गई है, जो 60 वर्षों में विनिर्माण का सबसे कम हिस्सा है। उन्होंने कहा, “मैं प्रधानमंत्री को दोष नहीं दे रहा हूं, यह कहना उचित नहीं होगा कि उन्होंने प्रयास नहीं किया। मैं कह सकता हूं कि प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहे हैं।”