छठ महापर्व को दिव्य और भव्य बनाने में कोई कोताही नहीं करें : नगर विकास मंत्री एके. शर्मा

0
11

लखनऊ, 7 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके. शर्मा ने लोक आस्था, पवित्रता एवं सूर्य उपासना के महापर्व छठ को लेकर घाटों एवं पूजा स्थलों में की गई तैयारियों व व्यवस्थापन कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी निकाय अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि छठ महापर्व का अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व आज से शुरू होगा जब श्रद्धालु नदी घाटों, जलाशयों के तट पर छठी मैया और सूर्य भगवान की पूजा करने के लिए पहुंचेंगे। ऐसे समय में सभी अधिकारी और कार्मिक पूरी सतर्कता और तन्मयता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। कहीं पर भी घाटों व पूजा स्थलों की साफ-सफाई, स्वच्छता, सुंदरीकरण प्रकाश में कमी नहीं रहे। श्रद्धालुओं और बच्चों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। कोई भी गहरे पानी में नहीं जाने पाए, इसकी सतर्क निगरानी की जाए और पानी में बैरिकेडिंग भी लगाई जाए।

नगर विकास मंत्री एके. शर्मा ने गुरुवार को छठ पर्व की तैयारियों को लेकर निकाय कार्यों की वर्चुअल समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लाखों श्रद्धालु छठ पर्व पर मुख्य पूजा के दिन से घाटों पर जाकर डूबते सूर्य देव को अर्घ्य देंगे और शुक्रवार को उगते सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर अपनी मुरादें पूरी करने के प्रण को पूरा करेंगे। इस दौरान निकायों में छठ पूजा घाटों व स्थलों की व्यवस्था को लेकर जिम्मेदारी बढ़ जाती है, घाटों की साफ सफाई, श्रद्धालुओं की सुरक्षा, उनके लिए स्वच्छ पेयजल, मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था बहुत जरूरी हो जाती है। ऐसे समय में सभी कार्मिक पूरी तरह से सतर्क रहेंगे और स्वच्छ, सुरक्षित व जीरो वेस्ट एवं प्लास्टिक मुक्त छठ पर्व मनाने में सहयोग प्रदान करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्लास्टिक मुक्त छठ पर्व मनाने के लिए प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने के लिए श्रद्धालुओं से अपील करें, साथ ही घाटों के आसपास मौजूद दुकानदारों को भी प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने के निर्देश दें। कूड़ा कचरा इधर-उधर न फैले, इसके लिए घाटों पर डस्टबिन रखवाए। कूड़े का समय से उठान और निपटान के लिए भी पूरे प्रबंध रहे, घाटों पर कहीं पर भी गंदगी न हो, चूने का छिड़काव कराएं, एंटी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग भी कराएं।

उन्होंने कहा कि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस बल और जनता का भी सहयोग लें। सभी निकायों में जीरो वेस्ट छठ पर्व का आयोजन किया जा रहा है। इस दृष्टि से सभी अपनी तैयारी पूर्ण करें। छठ महापर्व को दिव्य, भव्य स्वच्छ और सुरक्षित बनाने के लिए नगर निगम और ऊर्जा विभाग द्वारा हर मुमकिन प्रयास किया जा रहा है।

–आईएएनएस

विकेटी/एबीएम