नई दिल्ली, 13 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में भारत के पहलवान अमन सहरावत का स्वागत किया गया। अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में 57 किग्रा भारवर्ग में देश के लिए कांस्य पदक जीता था। इस दौरान टोक्यो ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट रेसलर रवि दहिया, कोच महाबली सतपाल और पहलवान दीपक पुनिया मौजूद रहे।
अमन पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल के एकमात्र पुरुष रेसलर थे। विनेश फोगाट को फाइनल से पहले अयोग्य करार देने के बाद, अमन ने ही ओलंपिक रेसलिंग में मेडल लाने की परंपरा को इस साल भी आगे बढ़ाया। अमन ने रवि दहिया के मार्गदर्शन में भी रेसलिंग के गुर सीखे हैं। रवि दहिया पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए थे।
अमन के स्वागत के अवसर पर कोच महाबली सतपाल ने कहा, “पूरे देशवासियों को मेडल की बधाई। अमन ने जिस तरह से ट्रेनिंग की थी और जिस तरह से खेला है, वह खास बधाई का पात्र है। अमन के साथ उनके परिजन, गांव, देश सबकी दुआ थी। अमन ने बहुत कड़ी मेहनत की थी। अमन गोल्ड का दावेदार था, लेकिन खेल में कुछ नहीं कह सकते हैं।”
सतपाल ने भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट को भी शुभकामनाएं दी। विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल पर हक जताने की अपील पर 13 अगस्त को फैसला आएगा। इस पर सतपाल ने कहा, “विनेश फोगाट बहुत अच्छा खेलीं। वह मेडल की हकदार हैं। इसके लिए हम उनको शुभकामनाएं देते हैं।”
मालूम हो कि, विनेश फोगाट महिला फ्रीस्टाइल 50 किग्रा भारवर्ग में एक दिन में अपने तीन बाउट जीतने के बाद फाइनल में पहुंची थीं। हालांकि, फाइनल मैच से कुछ घंटे पहले जब उनका नियमानुसार वजन किया गया, तब यह निर्धारित 50 किग्रा से 100 ग्राम अधिक आया। विनेश को नियमों के तहत फाइनल मैच खेलने के लिए अयोग्य करार दे दिया। विनेश ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में अपील की है कि उनको सिल्वर मेडल का हकदार माना जाए।