जनता को सिर्फ अस्थाई समाधान देने में विश्वास रखती है ‘आप’ सरकार : देवेंद्र यादव

0
4

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बुधवार को आईएएनएस से बात करते हुए जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के गठन पर खुशी जाहिर की और ‘आम आदमी पार्टी’ शासित दिल्ली सरकार पर निशाना साधा।

देवेंद्र यादव ने जम्मू-कश्मीर के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को दूसरी बार सीएम बनने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद के साथ जम्मू-कश्मीर की जनता ने उनको चुना है, वह उन उम्मीदों पर बिल्कुल खरा उतरेंगे और देश की एकता तथा अखंडता को मजबूत बनाने का काम करेंगे।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण सर्दियों से पहले ही ग्रेप-1 लागू किया गया है। इसको लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि दिल्ली का बढ़ता प्रदूषण सरकार की विफलता को दिखाता है। जब भी कोई समस्या आती है, आम आदमी पार्टी की सरकार ऐसे काम करती जिसका कोई फायदा नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि हम लोग दिल्ली में पानी, बिजली और जलभराव की समस्या की तरफ इशारा करते रहे हैं। ठीक इसी तरह दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की तरफ भी इशारा किया गया, जिसको लेकर चिट्ठी लिखी गई थी। ग्रेप नियम अस्थाई समाधान है, हम देखते हैं दिल्ली सरकार सिर्फ अस्थाई समाधान देने में विश्वास रखती है। यमुना की सफाई, प्रदूषण में कमी, पीने के लिए साफ पानी और सड़कों को गड्ढा मुक्त करना उनकी जिम्मेदारी थी। लेकिन सरकार विफल रही है। अब दिल्ली की जनता को स्थाई समाधान चाहिए और जनता ने इनको हटाने का निर्णय कर लिया है।

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को पत्र लिखकर उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए तैयार रहने को लिखा है। इस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि जनता ने केजरीवाल को पूरी तरह से नकार दिया है और अब वह क्या लिखते या करते हैं उसका कोई महत्व नहीं रह गया है। वह भ्रष्टाचार के कारण जेल में रहकर आए हैं, अब वह जनता के सामने पूरी तरह से एक्सपोज हो चुके हैं और उनकी किसी भी बात का जनता पर कोई असर नहीं पड़ेगा।