जम्मू, 10 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू के एमए स्टेडियम में डिप्टी मुख्यमंत्री सुरेंद्र कुमार चौधरी ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर में खेल के क्षेत्र में हो रहे सकारात्मक बदलाव को लेकर विचार व्यक्त किए।
डिप्टी सीएम सुरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि हम अब खेलों की दिशा में तेजी से बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का भी खेलों के प्रति खास रुझान है और जम्मू कश्मीर अब एक बदलते हुए राज्य के रूप में उभर रहा है। अब हमारे बच्चे भी खेलों में अन्य राज्यों के बच्चों से मुकाबला कर सकते हैं। जल्द ही हम जम्मू कश्मीर के बच्चों को ओलंपिक जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देखेंगे। खेल और संगीत दो ऐसी विधा हैं, जिनकी कोई सीमाएं नहीं होतीं। इनमें न कोई जाति होती है, न धर्म, और न ही कोई भेदभाव। ये बच्चे वास्तव में एकता और समानता के प्रतीक होते हैं और इनकी उपलब्धियां देश की विविधता में एकता को प्रदर्शित करती हैं।
उन्होंने जम्मू-कश्मीर में हो रहे इस राष्ट्रीय एरोबिक जिम्नास्टिक्स चैंपियनशिप को जम्मू कश्मीर के लिए गर्व का विषय बताया। डिप्टी सीएम ने कहा कि यह चैंपियनशिप जम्मू कश्मीर में हो रही है और यहां के बच्चों का भाग लेना इस बात का प्रमाण है कि राज्य में खेलों के प्रति उत्साह बढ़ रहा है। यहां तक कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे भी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं, जो एक सकारात्मक संकेत है।
डिप्टी सीएम ने इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में खेलों के बुनियादी ढांचे की कमी की बात की, लेकिन यह भी कहा कि राज्य सरकार खेलों के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में जम्मू कश्मीर के बच्चों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक सफलता प्राप्त कर सकेंगे। खिलाड़ियों के परिवारों और आयोजकों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि हमारे अधिकारी और खेल विभाग दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, ताकि बच्चों को बेहतर अवसर मिल सके। यह अब कोई छोटी बात नहीं है कि इतने बड़े स्तर पर इस प्रकार का आयोजन जम्मू कश्मीर में हो रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार जम्मू-कश्मीर में खेलों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। हमने खेल विभाग को निर्देश दिए हैं कि वह सरकार से हर प्रकार की मदद लें, ताकि भविष्य में जम्मू कश्मीर के बच्चे देश और दुनिया के मंचों पर खेलते हुए हमारा नाम रोशन करें। इसके साथ ही उन्होंने यह उम्मीद जताई कि जल्द ही जम्मू कश्मीर के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी छाप छोड़ेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे।