जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में भाजपा को म‍िलेगा बहुमत : वीडी शर्मा

0
156

ग्वालियर, 24 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस एक साथ आ गए हैं। दोनों पार्टियों के बीच हुए गठबंधन पर भाजपा ने निशाना साधा है। मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के पास अब कुछ बचा नहीं है, इसी कारण उसने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है। उन्होंने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिलेगा।

वहीं, छतरपुर में हुई ह‍िंंसा व प्रशासन की कार्रवाई के मामले में वीडी शर्मा ने कहा कि कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। यहां किसी विशेष समुदाय को टारगेट नहीं किया जा रहा है। कांग्रेस का काम सिर्फ दिन भर झूठ बोलना है। हम किसी समुदाय को टारगेट क्यों करेंगे। कोई यदि गुंडागर्दी करेगा, कानून को अपने हाथ में लेगा,आतंक फैलाएगा, तो क्या कांग्रेस और उसके नेता उसका समर्थन करेंगे। वह केवल राजनीति करते हैं, मन से उनको भी अच्छा लगा है कि सरकार ने अच्छा कार्य किया है। वे सिर्फ तुष्टिकरण के लिए सब कुछ बोलते हैं।

वहीं, प्रदेश में शिक्षा के भगवाकरण को लेकर उठे सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ आपत्ति नहीं जता रही है, कांग्रेस दिन भर झूठ और छल कपट की राजनीति कर रही है। उनके नेता सिर्फ तुष्टिकरण में लगे रहते हैं।