मुंबई, 27 जुलाई (आईएएनएस)। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल ने एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने जानबूझकर हमारे नेता अमित शाह को फंसाया था।
मुरलीधर मोहोल ने कहा कि उस समय कई ऐसे कांग्रेस नेता थे जो सरकार में थे। उन सभी कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि हम गलत करने जा रहे हैं। ये सभी को मालूम है कि उस समय गलत हुआ था। शरद पवार ने जिस सुप्रीम कोर्ट का हवाला दिया है, उसी सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें (अमित शाह) निर्दोष भी किया है।
उन्होंने कहा कि शरद पवार को इतनी दूर देखने की जरूरत नहीं है, अपने नजदीक देखें। उनके खुद के मंत्री 13 महीने जेल में रह कर आ चुके हैं। अभी भी वो निर्दोष साबित नहीं हुए हैं, बल्कि जमानत पर बाहर हैं।
दरअसल केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने 21 जुलाई को महाराष्ट्र के पुणे में भाजपा के एक सम्मेलन में शरद पवार को ‘भ्रष्टाचार का सरगना’ बताया था। उन्होंने कहा था कि ”वे (विपक्ष) भ्रष्टाचार के बारे में बोल रहे हैं। लेकिन भारतीय राजनीति में भ्रष्टाचार के सबसे बड़े सरगना तो शरद पवार हैं और इसमें मुझे कोई भ्रम नहीं है। अब वे हम पर क्या आरोप लगाएंगे? अगर किसी ने भ्रष्टाचार को संस्थागत बनाने का काम किया है, तो शरद पवार हैं।”
बाद में अमित शाह के इस बयान पर शरद पवार ने भी पलटवार किया था। उन्होंने कहा, ”गृहमंत्री अमित शाह ने मुझे ‘भ्रष्टाचार का सरगना’ कहा। अजीब बात है कि गृह मंत्री एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने गुजरात के कानून का दुरुपयोग किया और इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें गुजरात से निष्कासित कर दिया था।
उन्होंने आगे कहा कि ‘जिसे निष्कासित गया था, वह आज गृह मंत्री हैं, इसलिए हमें यह सोचना चाहिए कि हम कहां जा रहे हैं। जिनके हाथों में यह देश है, वे लोग किस प्रकार गलत रास्ते पर जा रहे हैं, हमें इस पर विचार करना चाहिए। मुझे 100 प्रतिशत विश्वास है कि वो देश को गलत रास्ते पर ले जाएंगे। हमें इस पर ध्यान देना चाहिए।”