नई दिल्ली, 4 मार्च (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। राज्यसभा चेयरमैन ने नड्डा का इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है।
राज्यसभा सचिवालय की बुलेटिन के मुताबिक, जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है और राज्यसभा चेयरमैन ने 4 मार्च 2024 से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
अब भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा गुजरात से राज्यसभा के सदस्य बनेंगे। हाल ही में हुए राज्यसभा के चुनाव में नड्डा गुजरात से निर्विरोध राज्यसभा के सांसद चुने गए थे।
–आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम