जैसलमेर में तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित बाहर निकला

0
58

जयपुर, 12 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय वायु सेना का एक तेजस विमान मंगलवार को ऑपरेशनल ट्रेनिंग सॉर्टी के दौरान जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।

आईएएफ के अधिकारियों ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा, “भारतीय वायु सेना का एक तेजस विमान मंगलवार को एक ऑपरेशनल ट्रेनिंग सॉर्टी के दौरान जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है।”

सूत्रों ने बताया कि यह हेलीकॉप्टर पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में हो रहे ‘भारत शक्ति-2024’ अभ्यास के लिए आ रहा था, जो जैसलमेर के जवाहर कॉलोनी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।