झारखंड के देवघर एसपी पर चुनाव आयोग ने लिया एक्शन, तत्काल हटाने के आदेश

0
29

रांची, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। चुनाव आयोग ने झारखंड के देवघर जिले के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को तत्काल हटाने का आदेश जारी किया है। साथ ही आयोग ने सरकार को तीन नामों का पैनल भेजने को कहा है, जिसमें किसी एक के नाम पर चुनाव आयोग मुहर लगायेगा।

एसपी डुंगडुंग के खिलाफ यह कार्रवाई भाजपा सांसद निशिकांत दुबे पर की गई एक एफआईआर के बाद हुई है। तीन मामलों में फरार चल रहे शिवदत्त शर्मा ने 28 मार्च को जसीडीह थाना पहुंचकर निशिकांत दुबे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

इसकी सूचना मिलने पर चुनाव आयोग ने जानना चाहा कि एक वांछित व्यक्ति थाना कैसे पहुंच गया और उस पर पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की। इसके अलावा देवघर एसपी पर एक दिव्यांग को भी जेल भेजने का आरोप है।

–आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम