झारखंड के मंत्री हफीजुल अंसारी के बयान पर भड़की भाजपा, कहा- उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए

0
5

जामताड़ा, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। झारखंड सरकार में मंत्री हफीजुल अंसारी के संविधान और शरीयत वाले बयान को लेकर भाजपा ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मंत्री हफीजुल अंसारी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की।

भाजपा महिला मोर्चा की नेता बबीता झा ने कहा, “झारखंड सरकार में मंत्री हफीजुल अंसारी के बयान को लेकर आज एक दिवसीय प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। हफीजुल अंसारी कहते हैं कि पहले हमारे दिल में शरीयत है और फिर संविधान आता है। दो दिन पहले ही संविधान निर्माता की जयंती मनाई गई और उसके बावजूद ऐसे बयान दिए जा रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं सिर्फ इतना ही कहूंगी कि अगर हफीजुल अंसारी को शरीयत इतनी ही पसंद है तो उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए। उन्हें भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है। वह सिर्फ बयानबाजी करते रहते हैं और कहते हैं मुसलमान सब्र कर रहा है और जिस दिन जाग गया तो कत्लेआम होगा। हमारी मांग है कि हफीजुल अंसारी को मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए।”

वहीं, भाजपा नेता कमलेश कुमार मंडल ने हफीजुल अंसारी पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार में मंत्री हफीजुल अंसारी को अपने बयान पर शर्म आनी चाहिए। वे कहते हैं कि मेरे दिल में शरीयत है और संविधान हाथ में है। बाबा साहेब के बनाए संविधान से पूरा देश चलता है, मगर वह उस संविधान का मजाक उड़ा रहे हैं। मैं मांग करता हूं कि ऐसे मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए। अगर उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो भाजपा सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगी।

हफीजुल अंसारी ने पिछले दिनों एक चैनल से बातचीत में कहा था, “शरीयत मेरे लिए बड़ा है। हम सीने में कुरान रखते हैं और हाथ में संव‍िधान रखते हैं। तो, हम पहले शरीयत को पकड़ेंगे, उसके बाद संविधान… मेरा इस्लाम यही कहता है।”

हालांकि, बाद में उन्होंने इस बयान को लेकर सफाई दी थी। हफीजुल अंसारी का कहना था कि उनका बयान तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। उन्होंने कभी भी संविधान के विरोध में कोई बात नहीं कही।