रांची, 20 नवंबर (आईएएनएस)। झारखंड में दूसरे चरण की वोटिंग के साथ ही सभी सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मतदान की समाप्ति के बाद आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने वाली है।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद जो संकेत मिल रहे हैं, उसके आधार पर कहा जा सकता है कि प्रदेश में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। झारखंड में सत्ता परिवर्तन के लिए मतदान हुआ है। पिछले पांच साल से जनता हेमंत सोरेन सरकार को देखते और झेलते हुए परेशान हो चुकी थी।
उन्होंने दावा किया कि झारखंड से हेमंत सोरेन सरकार जा रही है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार आ रही है। भाजपा और एनडीए गठबंधन को 51 से अधिक सीटें मिलने वाली हैं।
मुख्यमंत्री के चेहरे के बारे में पूछे जाने पर भाजपा नेता ने कहा कि पहले 23 नवंबर को चुनाव परिणाम आएंगे और उसके बाद विधायक दल की बैठक होगी। विधायक दल की बैठक में ही निर्णय लिया जाएगा कि कौन हमारा नेता होगा।
उल्लेखनीय है कि 81 विधानसभा सीटों वाले प्रदेश में किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए कम से कम 41 विधायकों का समर्थन चाहिए। प्रदेश में दो चरणों में वोटिंग प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जारी विभिन्न एग्जिट पोलों में एनडीए को बहुमत का अनुमान है। हालांकि 23 नवंबर को मतगणना के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि राज्य में किस दल को बहुमत मिलेगा और कौन सा दल विपक्ष की भूमिका में रहेगा।
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था, जबकि दूसरे चरण में 38 सीटों के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हुआ। चुनावी नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे।